हरियाणा

haryana

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का राहुल गांधी पर निशाना, बोले- 'अमेरिका जाकर भारत को बदनाम किया' - Arjun Ram Meghwal on Rahul Gandhi

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 5 hours ago

Updated : 5 hours ago

Haryana Assembly Elections: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कांग्रेस पार्टी व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को निशाने पर लिया है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भ्रामक प्रचार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने तो अमेरिका में जाकर भारत को बदनाम करने का प्रयास किया.

Haryana Assembly Elections
Haryana Assembly Elections (Etv Bharat)

रोहतकः केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कांग्रेस पार्टी व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को निशाने पर लिया है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भ्रामक प्रचार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने तो अमेरिका में जाकर भारत को बदनाम करने का प्रयास किया. अर्जुन राम मेघवाल शनिवार को रोहतक में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि नेहरू-गांधी परिवार तो हमेशा से ही आरक्षण के खिलाफ रहा है.

'इंदिरा गांधी ने संविधान में किया संशोधन': तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने तो अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण से संबंधित रिपोर्ट को लागू नहीं होने दिया. यही नहीं संविधान में सबसे ज्यादा संशोधन इंदिरा गांधी के समय में ही हुए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने तो संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर दिया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आरक्षण के संबंध में भारतीय जनता पार्टी को बदनाम किया और सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा के नेताओं के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया.

हुड्डा पर साधा निशाना:वहीं, कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा पर की गई जातिसूचना टिप्पणी की अर्जुनराम मेघवाल ने आलोचना की. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति का अपमान करना कांग्रेस की पुरानी परंपरा रही है. जबकि भारतीय जनता पार्टी किसी भी नेता के अपमान को बर्दाश्त नहीं करती. उन्होंने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थकों ने कुमारी शैलजा के बारे में जातिगत अपशब्द कहे, जो कतई भी मान्य नहीं हैं. हरियाणा की जनता और अनुसूचित जाति समाज कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगा. वहीं, एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने हरियाणा में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने का दावा किया.

ये भी पढ़ें:तोशाम विधानसभा सीट पर चचेरे भाई-बहन में कांटे की टक्कर, धर्मबीर ने श्रुति चौधरी के लिए की वोटिंग अपील - Tosham assembly election

ये भी पढ़ें:हरियाणा में शैलजा की नाराजगी पर बोले शिमला सांसद- 'कांग्रेस को रास नहीं आ रहीं शैलजा, इसलिए जाति सूचक शब्दों का किया इस्तेमाल' - suresh kashyap on congress

Last Updated : 5 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details