रोहतकः केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कांग्रेस पार्टी व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को निशाने पर लिया है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भ्रामक प्रचार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने तो अमेरिका में जाकर भारत को बदनाम करने का प्रयास किया. अर्जुन राम मेघवाल शनिवार को रोहतक में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि नेहरू-गांधी परिवार तो हमेशा से ही आरक्षण के खिलाफ रहा है.
'इंदिरा गांधी ने संविधान में किया संशोधन': तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने तो अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण से संबंधित रिपोर्ट को लागू नहीं होने दिया. यही नहीं संविधान में सबसे ज्यादा संशोधन इंदिरा गांधी के समय में ही हुए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने तो संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर दिया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आरक्षण के संबंध में भारतीय जनता पार्टी को बदनाम किया और सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा के नेताओं के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया.