नूंह: हरियाणा कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा की हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा नूंह के पुनहाना विधानसभा की अनाज मंडी से गुड़ मंडी पुनहाना तक पहुंची. यहां दीपेंद्र ने बीजेपी पर करारा हमला बोला है. सबसे खास बात ये कि पुनहाना विधानसभा से कांग्रेस टिकट के लिए आवेदन करने वाले करीब 1 दर्जन नेता एक मंच पर दिखाई दिए. वहीं, दीपेंद्र हुड्डा ने इनेलो-जेजेपी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
इनेलो-जेजेपी को बताया वोट काटू पार्टी: दीपेंद्र हुड्डा ने इनेलो और जेजेपी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टियों के बारे में कहने के लिए कुछ नहीं बचा है. दोनों ही पार्टियां वोट काटू पार्टी की हैसियत में आ गई है. दोनों ही पार्टियों ने हमेशा बीजेपी के इशारों पर राजनीति की है. हर मौके पर हर मोड़ पर बीजेपी के साथ ही दोनों पार्टियां नजर आई है. इनेलो ने हमेशा बीजेपी का साथ दिया है. जनता ने पहचान लिया है कि इनेलो और जेजेपी दोनों ही बीजेपी की बी और सी पार्टी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की ओर से वोट काटू की जिम्मेदारी इन दोनों पार्टियों (जेजेपी-इनेलो) को दी गई है. इसलिए जनता ने आज इन दोनों पार्टियों को नकार दिया है.
'बीजेपी ने नहीं किया विकास': दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यहां की सड़कें पूरी तरह से टूटी हुई हैं. गुरुग्राम अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन नहीं बन पाया है. रेल और यूनिवर्सिटी मांग रहे हैं. यह इलाका वीरों की धरती रहा है. सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हम बीजेपी वालों को हिसाब दे रहे हैं कि हमने लोकसभा चुनाव में उनको माफ किया है और आने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी तरह से साफ कर देंगे. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि एक महीने का समय है. लिहाजा घर-घर पार्टी की नीतियों का प्रचार करें.