भिवानी: हरियाणा के मिनी क्यूबा यानी भिवानी के मुक्केबाज अब प्रोफेशनल मुक्केबाजी में भी अपना दमखम दिखाने में पीछे नहीं है. विश्व स्तर पर भी कई पदक जीत चुके हैं और देश का नाम चमका रहे हैं. इसी कड़ी में 29 व 30 जून को दिल्ली के शाहपुर जट में आयोजित हुई इंटरनेशनल प्रोफेशनल मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जिला के गांव ढाणा लाडनपुर निवासी हर्ष बराड़ ने एक गोल्ड मेडल समेत ब्लैक बेल्ट हासिल कर खेल नगरी भिवानी के निवासियों को गौरवान्वित किया है.
पहले भी कई पदक जीत चुके हैं विजेता खिलाड़ी बराड़: पदक विजेता खिलाड़ी हर्ष बराड़ का भिवानी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान खेल प्रेमियों ने रंग-गुलाल उड़ाकर हर्ष का स्वागत किया. इस मौके पर हर्ष बराड़ के कोच दीपक मोर ने बताया कि हर्ष एक होनहार खिलाड़ी है. जो कि पिछले करीब 8 सालों से मुक्केबाजी का अभ्यास कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि हर्ष अब तक विभिन्न प्रतियोगिताओं में 58 पदक जीत चुके हैं. जिनमें से 8 प्रोफेशनल मुक्केबाजी में हासिल किए गए हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि उनके शिष्या ने एक बार फिर से देशभर के खेल प्रेमियों का मान इंटरनेशनल स्तर पर बढ़ाया है. उन्होंने हर्ष के भविष्य में इसी तरह अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की है.