उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस छोड़ BJP ज्वाइन करने वाले नेताओं पर हरीश रावत का तंज, 'जहां रहे वहां वफादार रहें' - Harish Rawat Post - HARISH RAWAT POST

Harish Rawat Post उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है. लिहाजा राजनीतिक पार्टियां दमखम से तैयारी में जुटी हुई है. इसी क्रम में भाजपा लगातार अपना कुनबा बढ़ाने पर जोर दे रही है, ताकि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश की पांचों सीटों पर भारी बहुमत के साथ जीत हासिल कर सके. अब कांग्रेस नेताओं के भाजपा ज्वाइन करने पर हरीश रावत ने प्रतिक्रिया दी है.

PHOTO- @harishrawatcmuk
फोटो- @harishrawatcmuk

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 4, 2024, 9:03 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में मौजूदा स्थिति ये है कि भाजपा अभी तक हजारों की संख्या में अन्य दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को अपने दल में शामिल कर चुकी है. यह सिलसिला लगातार जारी है. नेताओं के दलबदल से सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस को हो रहा है. ऐसे में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने दलबदल कर जा रहे नेताओं को लेकर प्रतिक्रिया जारी की है.

सोशल मीडिया पर लंबी चौड़ी पोस्ट में हरीश रावत ने नेताओं के पार्टी छोड़कर जाने पर लिखा कि 'बिन कहे रहा न जाए, मीडिया कुरेद-कुरेद कर पूछ रहा है कि आपके कई करीबी हैं जिनको सारी नियामतें उनके गले में हार बनाकर डाल दी, वह भी क्यों साथ छोड़ रहे हैं? मैंने कहा हर किसी के नाराजगी के कुछ न कुछ कारण होते हैं. कुछ लोग इसलिS नाराज हैं, वह मेरे कार्यकाल में एक एसडीएम को एडीएम बनाने की सुपारी ले चुके थे. एक पूज्यनीय इसलिए नाराज हैं, स्वर्ग आश्रम ऋषिकेश की कुछ संपत्तियों को मैंने उनके संगठन के नाम पर करने से इनकार कर दिया. एकाद सज्जन ऐसे भी हैं कि उनको देते-देते अंत में जब मेरे पास भी देने के लिए कुछ नहीं रह गया तो वह बड़े दाताओं के पास पहुंच गए हैं. देखते हैं वहां क्या मिलता है? हमारी शुभकामनाएं हैं. यहां से कुछ ज्यादा उनको मिले और जहां गए हैं वहां वफादार रहें'.

दरअसल, उत्तराखंड कांग्रेस के सिटिंग विधायक के साथ ही हजारों नेता और कार्यकर्ता भाजपा का दामन थाम चुके हैं. इसी क्रम में कुछ दिनों पहले ही हरीश रावत के करीबी और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एसपी सिंह समेत तमाम नेताओं को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. इसके बाद से ही चर्चाएं चल रही हैं कि आखिर कांग्रेस के नेता क्यों लगातार पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हो रहे हैं. इन्हीं तमाम सवालों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर अपना दुख व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ेंःहरिद्वार में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, हरीश रावत के कई करीबियों ने छोड़ी पार्टी, थामा बीजेपी का दामन

ABOUT THE AUTHOR

...view details