देहरादून:उत्तरकाशी मस्जिद विवाद आजकल उत्तराखंड में चर्चा का विषय है. इस मामले में अभी तक 208 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. ऐहतियात के तौर पर शहर में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई. उत्तरकाशी मस्जिद विवाद अब पहाड़ की पगडंडियों से सियासत की गलियों तक आ पहुंचा है. इस मामले में पहले हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान आया. अब इस मामले में कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश हमलावर नजर आ रहे हैं. हरीश रावत ने उत्तरकाशी मस्जिद विवाद को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही उन्होंने केदारनाथ और वायनाड उप चुनाव को लेकर भी अपनी बात रखी है.
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज अपने देहरादून आवास पर दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम किया. इस कार्यक्रम में हरीश रावत ने उत्तराखंडी व्यंजनों को परोसा. पहाड़ी व्यंजनों पर बातचीत करने के साथ-साथ उन्होंने सत्ताधारी दल भाजपा को भी खूब खरी खोटी सुनाई.
ऐतिहासिक होगा वायनाड उपचुनाव, बीजेपी परेशान: वायनाड में नामांकन के बाद संपत्ति को लेकर चर्चा में आई प्रियंका गांधी पर हरीश रावत ने कहा 10 साल से देश में बीजेपी की सरकार है, लेकिन आज तक किसी भी विभाग ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की. बीजेपी उनकी संपत्ति को लेकर चुनाव के समय सवाल खड़े करती है. उन्होंने कहा जबकि यह संपत्ति वही है जो उन्होंने इनकम टैक्स में दिखाई है.
हरीश रावत ने तंज भरे लहजे में कहा कि देश में सबसे ईमानदार विभाग इनकम टैक्स है. केंद्र में बीजेपी की सरकार है, अगर ऐसा कुछ होता तो अब तक यह विभाग एक्टिव हो जाता. उन्होंने कहा भाजपा जनता का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के बयान देती है. हरीश रावत ने कहा वायनाड उपचुनाव ऐतिहासिक होने जा रहा है. जिसमें प्रियंका गांधी रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीतने वाली हैं. उन्होंने कहा जिस तरह से भगवान राम के साथ लक्ष्मण मजबूती से खड़े थे वैसे ही राहुल गांधी अपनी बहन के साथ खड़े हैं.