उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी मस्जिद विवाद को हरीश रावत ने बताया प्रायोजित,वायनाड और केदारनाथ में जीत का किया दावा

हरीश रावत ने देहरादून आवास पर किया दीपावली मिलन समारोह, मेहमानों को परोसे उत्तराखंडी व्यंजन

HARISH RAWAT DIWALI MILAN PROGRAM
हरीश रावत से खास बातचीत (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 5 hours ago

देहरादून:उत्तरकाशी मस्जिद विवाद आजकल उत्तराखंड में चर्चा का विषय है. इस मामले में अभी तक 208 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. ऐहितायत के तौर पर शहर में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई. उत्तरकाशी मस्जिद विवाद अब पहाड़ की पगडंडियों से सियासत की गलियों तक आ पहुंचा है. इस मामले में पहले हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान आया. अब इस मामले में कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश हमलालर नजर आ रहे हैं. हरीश रावत ने उत्तरकाशी मस्जिद विवाद को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाये हैं. साथ ही उन्होंने केदारनाथ और वायनाड उप चुनाव को लेकर भी अपनी बात रखी है.

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज अपने देहरादून आवास पर दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम किया. इस कार्यक्रम में हरीश रावत ने उत्तराखंडी व्यंजनों को परोसा. पहाड़ी व्यंजनों पर बातचीत करने के साथ-साथ उन्होंने सत्ताधारी दल भाजपा को भी खूब खरी खोटी सुनाई.

हरीश रावत से खास बातचीत (ETV BHARAT)

ऐतिहासिक होगा वायनाड उपचुनाव, बीजेपी परेशान: वायनाड में नामांकन के बाद संपत्ति को लेकर चर्चा में आई प्रियंका गांधी पर हरीश रावत ने कहा 10 साल से देश में बीजेपी की सरकार है, लेकिन आज तक किसी भी विभाग ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की. बीजेपी उनकी संपत्ति को लेकर चुनाव के समय सवाल खड़े करती है. उन्होंने कहा जबकि यह संपत्ति वही है जो उन्होंने इनकम टैक्स में दिखाई है. हरीश रावत ने तंजिया लहजे में कहा देश में सबसे ईमानदार विभाग इनकम टैक्स है. केंद्र में बीजेपी की सरकार है, अगर ऐसा कुछ होता तो अब तक यह विभाग एक्टिव हो जाता. उन्होंने कहा भाजपा जनता का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के बयान देती है. हरीश रावत ने कहा वायनाड उपचुनाव ऐतिहासिक होने जा रहा है. जिसमें प्रियंका गांधी रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीतने वाली हैं. उन्होंने कहा जिस तरह से भगवान राम के साथ लक्ष्मण मजबूती से खड़े थे वैसे ही राहुल गांधी अपनी बहन के साथ खड़े हैं.

ये मुद्दे बनेंगे बीजेपी की हार का कारण: वायनाड उपचुनाव के साथ हरीश रावत ने केदारनाथ उपचुनाव को लेकर भी बयान दिया. हरीश रावत ने कहा पुरोहित और केदारनाथ में रहने वाली जनता ही जानती है कि बीजेपी ने यात्रा को पूरी तरह से मिस मैनेज किया है. इस दौरान लोग परेशान हुए हैं. केदारनाथ विधानसभा चुनाव में इस बार इतनी अधिक मुद्दे हैं जिनसे भाजपा पार नहीं पा सकती. उन्होंने कहा केदारनाथ में जनता कांग्रेस की तरफ उम्मीद भरी निगाह से देख रही है. हरदा ने कहा बीजेपी ने जो काम किया है उसकी तुलना अब वहां की जनता कांग्रेस के कार्यकाल से कर रही है. हरीश रावत, ने कहा केदारनाथ में सोना विवाद भी बीजेपी की हार का कारण बनेगा. इसके साथ ही दिल्ली केदार मंदिर मामला, पुरोहितों का विरोध, चारधाम यात्रा जैसे मुद्दों पर भी कांग्रेस केदारनाथ में बीजेपी को घेरेगी केदारनाथ में प्रचार प्रसार और अपने स्वास्थ्य को लेकर हरीश रावत ने कहा मैं 18 साल के युवा की तरह ही आपको केदारनाथ में प्रचार करता दिखाई दूंगा. उन्होंने कहा मेरी ताकत और उम्र किसी भी तरह से मुझे नहीं रोक पाए.

उत्तरकाशी मस्जिद विवाद पर हरीश रावत का बयान:उत्तरकाशी मस्जिद विवाद पर हरीश रावत ने सरकार पर सवाल खड़े किये हैं. हरीश रावत ने कहा जिस तरह से उत्तरकाशी में बवाल हो रहा है उससे यह साफ है कि इसके पीछे कोई और नहीं बल्कि बीजेपी के लोग ही हैं. यह हर किसी को दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा उत्तरकाशी में कानून और संविधान की अवहेलना हो रही है. पूरा देश इस वक्त उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आशा भरी निगाह से देख रहा है.

पढे़ं-केदारनाथ उपचुनाव की उल्टी गिनती शुरू, भाजपा-कांग्रेस में टिकट दावेदारों की बढ़ी बेचैनी, फाइनल राउंड में बातचीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details