राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हरीश चौधरी को फिर मिली पंजाब की जिम्मेदारी , पार्टी ने चौधरी को बनाया पंजाब का स्पेशल ऑब्जर्वर - Special Observer of Punjab - SPECIAL OBSERVER OF PUNJAB

कांग्रेस के दिग्गज नेता और बायतु विधायक हरीश चौधरी को कांग्रेस पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए एक बार फिर से पंजाब की जिम्मेदारी सौंपी है. लोकसभा चुनाव के लिए हरीश चौधरी को पंजाब का स्पेशल ऑब्जर्वर बनाया गया है. चौधरी इससे पहले भी पंजाब के ऑब्जर्वर रह चुके हैं.

हरीश चौधरी को फिर मिली पंजाब जिम्मेदारी
हरीश चौधरी को फिर मिली पंजाब जिम्मेदारी (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 7, 2024, 10:30 AM IST

बाड़मेर.कांग्रेस आलाकमान ने एक बार फिर हरीश चौधरी पर भरोसा जताते हुए उन्हें पंजाब की जिम्मेदारी सौंपी है. पंजाब में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने सोमवार रात आदेश जारी कर कांग्रेस के दिग्गज नेता और बायतु विधायक हरीश चौधरी को पंजाब का स्पेशल आब्जर्वर नियुक्त किया है.

पंजाब की जिम्मेदारी मिलने के बाद हरीश चौधरी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी का आभार जताया. जिम्मेदारी मिलने के बाद हरीश चौधरी ने भी पार्टी आलाकमान को भरोसा दिलाया कि वह इस महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी का संगठन के प्रति समर्पित सोच के साथ निर्वहन करेंगे. बता दें कि पंजाब में 13 सीटों के लिए 1 जून को वोट डाले जाएंगे. 2019 के चुनाव में कांग्रेस ने यहां पर 8 सीटों पर जीत का परचम लहराया था.

पढ़ें: दूसरे प्रदेशों में छाए राजस्थान के नेता, आज दीया कुमारी हिमाचल में तो पूनिया ने हरियाणा में संभाला मोर्चा

रावत को हटाकर हरीश चौधरी को सौंपी थी जिम्मेदारी : कांग्रेस हाईकमान ने अक्तूबर 2021 को हरीश चौधरी को पंजाब व चंडीगढ़ कांग्रेस प्रभारी नियुक्त किया था. उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत को पंजाब के प्रदेश प्रभारी पद से हटाकर हरीश चौधरी को जिम्मेदारी सौंपी गई थी. वह 2017 में पंजाब के सह प्रभारी भी रह चुके हैं. वहीं आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस आलाकमान ने हरीश चौधरी पर भरोसा जताते हुए फिर से पंजाब की जिम्मेदारी सौंपी है. बता दें कि हरीश चौधरी वर्तमान में कांग्रेस संगठन में राष्ट्रीय सचिव पद पर हैं और सीडब्ल्यूसी यानी कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details