बाड़मेर.कांग्रेस आलाकमान ने एक बार फिर हरीश चौधरी पर भरोसा जताते हुए उन्हें पंजाब की जिम्मेदारी सौंपी है. पंजाब में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने सोमवार रात आदेश जारी कर कांग्रेस के दिग्गज नेता और बायतु विधायक हरीश चौधरी को पंजाब का स्पेशल आब्जर्वर नियुक्त किया है.
पंजाब की जिम्मेदारी मिलने के बाद हरीश चौधरी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी का आभार जताया. जिम्मेदारी मिलने के बाद हरीश चौधरी ने भी पार्टी आलाकमान को भरोसा दिलाया कि वह इस महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी का संगठन के प्रति समर्पित सोच के साथ निर्वहन करेंगे. बता दें कि पंजाब में 13 सीटों के लिए 1 जून को वोट डाले जाएंगे. 2019 के चुनाव में कांग्रेस ने यहां पर 8 सीटों पर जीत का परचम लहराया था.