हरिद्वार: दो दिन पहले 18 जनवरी को हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का सच सामने आ गया है. महिला की मौत दम घुटने से नहीं हुई थी, बल्कि उसकी हत्या की गई थी. हत्यारोपी कोई और नहीं, बल्कि महिला का पति ही निकाला, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले पथरी थाना क्षेत्र के इक्कड़ कलां गांव में 36 साल की नैना की घर में ही मौत हो गई थी. नैना के पति ने पुलिस को बताया कि हीटर की गैस निकालने के कारण नैनी का दम घुट गया था और उसी वजह से उसकी मौत हुई, लेकिन पति गोविंद की इस बात पर नैना के मायके वालों को भरोसा नहीं था. मायके वालों ने नैना की हत्या की आशंका जताई थी. इसीलिए उन्होंने इस मामले में पुलिस को तहरीर भी दी थी.
पुलिस ने भी तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू की और नैना का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गला दबाकर सामने आया. इसके बाद पुलिस ने नैना के पति गोविंद को हिरासत में लिया पूछताछ की. नैना का पति गोविंद जेई है और इस वक्त रुद्रपुर में तैनात है.