मसूरीःउत्तराखंड केपूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत गुरुवार को निजी कार्यक्रम में शामिल होने मसूरी पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा के सदन में निर्दलीय विधायक द्वारा दिए बयान की जांच की जानी चाहिए. साथ ही सरकार और विधायकों को आगे आकर ऐसे बयान का खंडन करना चाहिए. सांसद त्रिवेंद्र ने कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि प्रदेश की पुलिस व्यवस्था पूरी तरीके से फेल हो चुकी है. इसको लेकर पुलिस को निर्भीक होकर काम करना चाहिए.
विधायक के 'सरकार गिराने' वाले बयान पर बोले: विधानसभा सत्र के दौरान निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने 500 करोड़ में सरकार गिराने के बयान पर सांसद त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि उत्तराखंड के लोग ईमानदार और अपने मान मर्यादाओं में रहने वाले होते हैं. विधानसभा में एक विधायक ने सरकार गिराने का सवाल उठाया, वह निश्चित ही गंभीर विषय है. त्रिवेंद्र ने कहा कि, आश्चर्य की बात है कि किसी भी विधायक ने न तो सदन के अंदर, न ही बाहर इसका खंडन किया. इससे प्रदेश की जनता में सरकार के प्रति अविश्वास पैदा होने की आशंका है.
हालांकि, जिस विधायक ने सदन में यह सवाल उठाया वह न तो विश्वसनीय है, न ही अनुभवी और न ही उन्हें उत्तराखंड के सरोकारों से कोई लेना-देना है. लेकिन विधानसभा में सवाल उठाया गया है जो सदन की कार्यवाही का हिस्सा बना है. ऐसे में उनसे प्रश्न किए जाने चाहिए क्योंकि उन्होंने उत्तराखंड के विश्वास को खंडित करने का कार्य किया. त्रिवेंद्र ने सरकार से कहा कि इस पूरे मामले में पटाक्षेप होना चाहिए और सरकार को भी जवाब देना चाहिए.