छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में तीन हार्डकोर नक्सलियों का सरेंडर, लोन वर्राटू अभियान के कारण छोड़ा हथियार - Naxalites surrender

Hardcore Naxalites surrender दंतेवाड़ा में पुलिस और शासन के चलाए जा रहे अभियान से प्रभावित होकर तीन नक्सलियों ने सरेंडर किया है. तीनों ही नक्सली लंबे समय से नक्सल दलम के लिए काम कर रहे थे.Lon Varatu campaign in Dantewada

Hardcore Naxalites surrender
दंतेवाड़ा में तीन हार्डकोर नक्सलियों का सरेंडर (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 22, 2024, 7:46 PM IST

दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान का असर दिखने लगा है. दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय, एएसपी रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है.नक्सल उन्मूलन लोन वर्राटू यानी घर वापस आईये अभियान की मदद से नक्सलियों को वापस समाज की मुख्यधारा में जोड़ा जा रहा है. छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘पुनर्वास नीति’’ से प्रभावित होकर मुख्यधारा से भटके हुए नक्सली वापस आ रहे हैं.इसी कड़ी में गुरुवार को तीन नक्सलियों ने सरेंडर किया है.


तीन नक्सलियों ने किया सरेंडर :गंगालूर, भैरमगढ़ एवं कटेकल्याण एरिया कमेटी अन्तर्गत गंगालूर एरिया मेडिकल टीम पार्टी सदस्य सुरेश माड़वी उम्र 23 वर्ष जाति मुरिया निवासी हुर्रेपाल हण्ड्रीपाल पारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, फुलगट्टा पंचायत जनताना सरकार सदस्य ग्राम दोर्रागुड़ा पंच कमेटी अध्यक्ष बचलू भोगामी निवासी दोर्रागुड़ा पटेलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर और ग्राम मार्जूम हुर्रापारा डीएकेएमएस सदस्य हिड़मा राम पोड़ियामी निवासी मार्जूम हुर्रापारा थाना कटेकल्याण जिला दन्तेवाड़ा ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है.

दंतेवाड़ा में तीन हार्डकोर नक्सलियों का सरेंडर (ETV Bharat Chhattisgarh)

अब तक कितने नक्सलियों ने किया सरेंडर :तीनों नक्सलियों ने लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान के तहत दिनांक 22.08.2024 को पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के सामने डीआरजी ऑफिस दंतेवाड़ा में समर्पण किया. आत्मसमर्पित नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत् 25-25 हजार रूपए की सहायता राशि के साथ छत्तीसगढ़ शासन की अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी. आपको बता दें कि जिले में लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 193 इनामी सहित कुल 864 नक्सली आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details