बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेली डांस, कैसीनो नाइट और बहुत कुछ.. नए साल के जश्न के लिए तैयार है पटना, बुक करें टिकट - HAPPY NEW YEAR

नया साल 2025 के स्वागत के लिए पटना तैयार है. कई होटल और रिजॉर्ट में कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसके लिए टिकट की बुकिंग शुरू है.

Happy New Year 2025
नया साल 2025 (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 31, 2024, 11:32 AM IST

पटना:नयासाल 2025 का पटनावासी पूरे जश्न और धमाल के साथ स्वागत करने के लिए तैयार हैं. पटना के होटल से लेकर कैफे और पार्टी जोन में नया साल सेलिब्रेशन की व्यवस्था की गयी है. लोग म्यूजिक के फ्यूजन और लाजवाब डिसेज के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं. आज 31 दिसंबर की रात को धूमधाम से साल 2024 को विदा करने और नए साल 2025 का स्वागत करने के लिए पटना में अलग-अलग तैयारी की गई है. लोगों को शानदार अनुभव देने के लिए जगह-जगह रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

'कसीनो नाइट' में मस्ती:31 दिसंबर की शाम को गार्गी ग्रैंड होटल, एग्जीविशन रोड में न्यू ईयर इव सेलिब्रेशन का आयोजन किया जा रहा है. यहां कसीनो नाइट की शानदार शाम होगी. बॉलीवुड एक्ट्रेस लेखा प्रजापति मुख्य आकर्षण होंगी. वेस्टर्न फ्यूजन डांस, बेली डांस, मुजरा और आल स्टार्स डांस ट्रूप्स भी दर्शकों को अपनी प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध करेंगे. कसीनो नाइट में नेल पेंट्स, टैटू आर्टिस्ट, किड्स प्ले जोन, पल्मिस्ट, सेल्फी जोन, डीजे, लाइव सिंगिंग, गिटार और सेकसाफोन जैसी शानदार गतिविधियां भी होंगी. स्वादिष्ट अनलिमिटेड फ़ूड और स्नैक्स के साथ मस्ती और धमाल का यह अवसर बेहद खास है. एंट्री पास की कीमत कपल एंट्री ₹4999, स्टेज एंट्री ₹2999 और किड्स एंट्री ₹1999 है.

नए साल में कार्यक्रम (ETV Bharat)

सूफी नाइट में मुर्शिद बैंड की प्रस्तुति:होटल पनाश में सूफी नाइट का आयोजन होने जा रहा है. होटल के आठवें तले पर मौजूद हाल में सूफी नाइट का आयोजन होगा. वर्ल्डवाइड प्रस्तुति दे चुके मुर्शीद बैंड की प्रस्तुति होगी. मुर्शीद बैंड यहां पहली बार प्रस्तुति देगी. इसके अलावा डीजे सागर डीजे की धुन पर पटना वासियों को नचायेंगे. खाने की कई डिश मौजूद होंगी. सिंगल के लिए 3999 रुपये, कपल के लिए 6999 रुपये, 5-12 साल के बच्चों के लिए 2499 रुपये एंट्री फीस है. पांच साल से कम उम्र के बच्चे नि:शुल्क आ सकते हैं.

नए साल में कार्यक्रम (ETV Bharat)

कोलकाता और बेंगलुरु के बैंड की प्रस्तुति: होटल मौर्या में भी नये साल के स्वागत को लिए खास तैयारी की गई है. 31 दिसंबर की शाम लोगों के लिए खास बनाने के लिए कोलकाता और बेंगलुरू के कलाकार गायिकी और नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी को झूमने पर मजबूर करेंगे. फेमस सिंगर कोमल सिंह, जोजो सिंह और मुंबई से डांस ग्रुप को बुलाया गया है.

टिकट प्राइज क्या है: कई सरप्राइज खेल और विजेताओं के लिए कई खास चीजें होंगे. 90 से ज्यादा प्रकार की खाने की वैराइटी होगी. एंट्री फीस कपल के लिए ₹9000, सिंगल के लिए ₹5500, 4 साल से 12 साल के बच्चे के लिए ₹4500 और 4 साल से नीचे के बच्चे के लिए एंट्री फ्री है.

नए साल में कार्यक्रम (ETV Bharat)

सिंगर अनीता भट्ट बिखेरेंगी जादू:पटना के गोला रोड स्थित होटल एवीआर में नए साल के स्वागत के लिए 31 दिसंबर की रात द स्प्रिंग्स का आयोजन हो रहा है. यहां बॉलीवुड सिंगर अनीता भट्ट अपने सुर से दर्शकों का मनोरंजन करेंगी. डांस इंडिया डांस-3 की विनर रहीं राज स्मिता भी मौजूद होंगी. इसके अलावा मुंबई से कई डांस ग्रुप के कलाकार भी होंगे. डीजे, लाइव सिंगिंग, डांस प्रस्तुति, सेल्फी जोन, अनलिमिटेड मॉकटेल, लाइव काउंटर, गाला डिनर और सरप्राइज गेम और अवार्ड होंगे. यहां खाने में 100 से भी अधिक व्यंजन रहेंगे. कपल के लिए एंट्री फीस ₹3,299 और सिंगल के लिए ₹1,699 है.

नए साल में कार्यक्रम (ETV Bharat)

एंकर जेनी का जलवा:पटना के पीएनएम मॉल में स्थित होटल क्लार्क में भी 31 दिसंबर की रात के लिए खास व्यवस्था है. प्रोग्राम में एंकरिंग के लिए गोवा से फेमस एंकर जेनी को बुलाया गया है. इसके अलावा कोलकाता और मुंबई से सिंगर और डांसर के ग्रुप भी आ रहे हैं. म्यूजिक और डांस के साथ-साथ कई सरप्राइज गेम और प्रोग्राम है. 31 दिसंबर की नाइट को शानदार बनाने के लिए विशेष तैयारी की गई है. एंट्री के लिए एंट्री फीस प्रति कपल ₹3000, एकल व्यक्ति के लिए ₹1499 और बच्चों के लिए ₹999 है.

यह भी पढ़ें:अब दार्जिलिंग जाने की जरूरत नहीं! नए साल में पटना जू में टॉय ट्रेन का उठा सकेंगे लुत्फ

ABOUT THE AUTHOR

...view details