लखनऊः चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा तिथि यानी आज हनुमान जयंती मनायी जाएगी. इस बार हनुमान जयंती मंगलवार को पड़ने से इसका महत्व और भी बढ़ गया है. हनुमान भक्त आज व्रत रख कर भगवान श्रीराम, मां सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी का पूजन करते हैं. इतना ही नहीं शहर के विभिन्न हनुमान मंदिरों में आज के दिन रामायण और सुंदरकांड का पाठ भी किया जाएगा. इसको लेकर लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने कई मार्गों पर डाइवर्जन लागू किया गया है.
इन रूटों पर लागू रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
- क्लार्क अवध तिराहे से हनुमंतधाम मन्दिर की ओर ट्रैफिक का संचालन नहीं होगा। इस ओर से गुजरने वाला ट्रैफिक सुभाष/परिवर्तन चौराहा होकर जा सकेगा।
- हनुमंतधाम से ट्रैफिक क्लार्क अवध की ओर जा सकेंगे लेकिन भारी वाहन/सिटी बसें केडी सिंह बाबू स्टेयिम से क्लार्क अवध तिराहा होते हुए जा सकेंगे.
डीसीपी ट्रैफिक सलमान ताज ने कहा कि लोगों से अनुरोध है कि यातायात डायवर्जन का पालन करें और हनुमंतधाम व हनुमान सेतु मंदिर के आस-पास मार्गों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रहनें की सम्भावना है ऐसे में अति आवश्यक ना होनें पर इन मार्गों का प्रयोग करनें से बचें और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें.
वहीं ज्योतिषाचार्य पंकज त्रिवेदी के मुताबिक, चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 23 अप्रैल को सुबह 3.25 बजे से शुरू होगी व समापन 24 अप्रैल को सुबह 5.18 बजे होगा. उदयातिथि के अनुसार हनुमान जयंती 23 अप्रैल को मनाई जाएगी. आज के दिन शहर के प्रमुख हनुमान मंदिर जैसे हनुमान सेतु, हनुमंत धाम, लेते हनुमान, दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर समेत शहर के कई मंदिरों में सुंदरकांड का पाठ होने के साथ ही दर्शन करने वाले भक्तों की भीड़ जुटेगी.