झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में दिव्यांग युवती से दुष्कर्म, आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर में लगाई आग - HANDICAPPED GIRL RAPED IN DHANBAD

धनबाद में एक दिव्यांग युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर में आग लगा दी.

handicapped-girl-was-raped-in-dhanbad
आरोपी के घर में लगाई आग (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 24, 2024, 12:20 PM IST

धनबाद:सरायढेला थाना क्षेत्र में दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म की घटना घटी है. सोमवार की सुबह परिजन और स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गए. लोगों ने आरोपी के घर पहुंचकर जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की. लोगों का गुस्सा इतने से शांत नहीं हुआ. देर रात आक्रोशित लोगों ने दुष्कर्म के आरोपी अजीत के घर में आग लगा दी.

गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर को फूंका

स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी. दमकल वाहन मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक पूरा घर जलकर खाक हो चुका था. मौके पर मौजूद सरायढेला थाना के सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार और बिजली कर्मी ने बताया कि आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे हैं. स्थानीय लोग कुछ भी बोलने से बचते दिखाई दिए.

जानकारी देते सब इंस्पेक्टर (ETV BHARAT)

वहीं, ईटीवी भारत की टीम रात में मामले की जानकारी के लिए सरायढेला थाना पहुंची. थाना के ओडी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर दयानंद प्रसाद ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी अजीत के घर में आग लग गई थी. पुलिस मौके पर मौजूद है.

पीड़िता ने इशारे से बताई पूरी घटना

बता दें कि सरायढेला थाना क्षेत्र की एक दिव्यांग युवती अपने घर से रविवार की रात निकली थी. वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ नहीं पता चलने पर मामले की जानकारी सरायढेला थाना की पुलिस को दी. सोमवार सुबह दिव्यांग युवती पास के ही मंदिर के समीप बैठी मिली थी. परिजन द्वारा पूछने पर उसने इशारे में बताया कि मुंह बंद कर उसे अजित घर के अंदर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.

पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया. इधर, सरायढेला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नूतन मोदी ने बताया कि देर रात आरोपी के घर में आग लगी की घटना घटी है. उन्होंने कहा कि परिजन की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित युवती का मेडिकल करवा लिया गया है. फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें:धनबाद पुलिस ने फरार सजायाफ्ता कैदी को किया गिरफ्तार, 4 साल पहले जेल से हुआ था फरार

ये भी पढ़ें:नाबालिग ने दो युवकों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, पोस्को एक्ट में केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details