हजारीबाग: दीपावली को लेकर उत्साह चरम सीमा पर है. अपने-अपने घरों के लिए लोग खरीदारी कर रहे हैं. दीपावली की शोभा दीपक से होती है. हजारीबाग जिला के बाजारों में अब सुगंधित मोमबत्ती खूब बिक रही है और लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं. बाजार में हाथों से बनी खुशबूदार मोमबत्ती लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं.
यह मोमबत्ती जन जागरण केंद्र की महिलाओं के द्वारा तैयार किया है. दीपावली दीपों का त्योहार, जो अंधकार को दूर कर प्रकाश लाता है. अब प्रकाश के साथ-साथ खुशबू का भी आनंद ले सकते हैं. हजारीबाग की महिलाओं के द्वारा निर्मित सेंटर में बनी मोमबत्ती की मांग खूब हो रही है. स्थानीय आदिवासी महिलाओं ने अपना खुद का प्रोडक्ट बिरसा के नाम से इसे बाजार में उतारा है. मोमबत्ती बनाने वाली महिलाएं भी कहती हैं कि इस दीपावली में अपने घर को खुशबूदार बनाने के लिए एक मोमबत्ती अवश्य जलाएं.
दीया और मोमबत्ती बनाने वाली महिलाओं का कहना है कि पिछले दिनों रांची के दीपावली मेला में स्टॉल लगाया गया था. उस स्टॉल से सैकड़ों लोगों ने मोमबत्ती खरीदी थी. इस एक मोमबत्ती से पूरा कमरा सुगंधित हो जाता है. उन्होंने कहा कि दीपावली में अच्छा बाजार उपलब्ध हो जाता है. मोमबत्ती बनाने की काम में लगी महिलाओं का जीवन भी इससे रोशन हो रहा है.