हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा के फतेहपुर में मिला हैंड ग्रेनेड, आर्मी ने किया डिफ्यूज - HAND GRENADE IN KANGRA

कांगड़ा के फतेहपुर में ग्रेनेड मिलने से खलबली मच गई. आर्मी के जवानों ने इस बम को डिफ्यूज किया.

कांगड़ा के फतेहपुर में मिला हैंड ग्रेनेड
कांगड़ा के फतेहपुर में मिला हैंड ग्रेनेड (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 23, 2025, 2:38 PM IST

Updated : Feb 23, 2025, 8:42 PM IST

कांगड़ा: जिला के फतेहपुर में बम मिलने की खबर हड़कंप मच गया. रविवार को करीब 12:30 बजे कुछ स्थानीय लोगों ने झाड़ियों में एक ग्रेनेड देखा. ये बात जंगल में आग की तरह फैल गई. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरे इलाके को सील कर दिया, ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो. इसी के साथ पुलिस ने इस बात की सूचना पठानकोट में आर्मी को भी दी.

सूचना मिलने के बाद पठानकोट से आर्मी के जवान और एसपी नूरपुर अशोक रतन मौके पर पहुंचे चुके थे. सेना के जवानों ने जांच के बाद इस ग्रेनेड को डिफ्यूज किया. एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती ने जानकारी देते हुए बताया की, 'नूरपुर के थाना रेहन में देहरी कुतकाणा खड्ड में एक संदिग्ध लोहे की गोल वस्तु प्राप्त होने की सूचना प्राप्त हुई थी. इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए नूरपुर थाना और रेहन से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. जांच के दौरान ये पाया गया कि गोल वस्तु H-E 36 मॉडल का एक जीवित ग्रेनेड था, जिसकी पिन लगी हुई थी, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता था.'वहीं, इस संबंध मेंपुलिस ने थाना रेहन मे अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

कांगड़ा के फतेहपुर में मिला हैंड ग्रेनेड (ETV BHARAT)

पहले भी मिल चुके हैं ग्रेनेड

गौरतलब है कि इससे पहले भी जिला कांगड़ा के फतेहपुर में इलाके में इस तरह के बम मिलते रहे है, हालांकि इस दौरान कोई भी बड़ी घटना घटित नहीं हुई है. पठानकोट से आर्मी को बुलाकर बम को डिफ्यूज कर दिया जाता है. वहीं आज भी बम मिलने की सूचना के बाद पठानकोट में आर्मी को सूचित किया गया.

स्थानीय लोगों ने की जांच की मांग

वहीं स्थानीय नागरिक ने बताया कि, 'जब मैं दोपहर बाद अपने पालतू जानवरों के लिए चारा लेने जा रहा था तो मैंने झाड़ियों में पड़े इस ग्रेनेड को देखा. इस बात की सूचना तुरंत पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरे इलाके को सील कर दिया है. जैसे ही बात की खबर पूरे गांव में फैली पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया है.'वहीं, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस बात का पता लगाया जाए कि ये ग्रेनेड यहां कैसे आया.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 16 मर्डर और 5 युवकों की नशे से मौत, सरकार समोसा जांच में व्यस्त

Last Updated : Feb 23, 2025, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details