चंडीगढ़: हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय द्वारा श्री राम प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर प्रदेश के स्कूलों में आधे दिन की छुट्टी (हाफ-डे) घोषित किया गया है. नए आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल दोपहर 2:30 बजे तक बंद रहेंगे. लेकिन, स्कूल शिक्षकों और अन्य स्टाफ को विद्यालयों में उपस्थित रहना होगा. इस आदेश की कॉपी सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला एलीमेंट्री शिक्षा अधिकारियों को भेज दी गई है.
नूंह सहित 7 जिलों में अलर्ट:बता दें कि 31 जुलाई 2023 को नूंह हिंसा के बाद अब अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव से पहले हरियाणा के 7 जिलों में पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है. इसी कारण नूंह, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, झज्जर, यमुनानगर और जींद के संवेदनशील जोन में पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है. विशेष रूप से मंदिर-मस्जिद एवं अन्य धर्म स्थलों के आसपास पुलिस सक्रियता से मुस्तैद है.
मंदिरों से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण: करीब 500 वर्षों बाद आए इस ऐतिहासिक दिन 22 जनवरी 2024 को यादगार बनाने के लिए प्रदेश सरकार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS), विश्व हिंदू परिषद (VHP) समेत अन्य सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने व्यापक तैयारियां की है. इसके तहत प्रदेश के 15 हजार मंदिरों से श्रीराम मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा. प्रदेश सरकार ने प्राण प्रतिष्ठा दिवस को ड्राई डे भी घोषित किया है.