नई दिल्ली: दिल्ली हज एम्बरकैशन पॉइंट से केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के 16 राज्यों के हज यात्री हज सफर के लिए रवाना होते हैं. दिल्ली प्रदेश हज कमेटी द्वारा दिल्ली से प्रस्थान करने वाले दिल्ली प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों के हज यात्रियों के लिए तमाम इंतजाम किए जाते हैं.
हज यात्रा के दौरान हाजियों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो, इसी को लेकर 11 फरवरी से 25 फरवरी तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन तुर्कमान गेट स्थित हज मंजिल में किया गया. प्रशिक्षण शिविर का यह पहला चरण था. दूसरा चरण रमजान की समाप्ति के बाद शुरू होगा. प्रशिक्षण शिविर का दूसरा चरण दिल्ली के विभिन्न इलाकों में आयोजित किया जाएगा.
तमाम तैयारियां की जा रही हैं:दिल्ली प्रदेश हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने बताया कि हज 2024 के अनुभव को ध्यान में रखते हुए तमाम तैयारियां की जा रही हैं. हज से जुड़े सभी विभागों और एजेंसियों से व्यक्तिगत तौर पर संपर्क में हैं, ताकि सभी तरह की तैयारियां समय पर पूरी की जा सकें. दिल्ली से हज उड़ानें 29 अप्रैल से शुरू होंगी और मई के अंत तक जारी रहेंगी.