लखनऊ: हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, हज खर्च की पहली और दूसरी किश्त की राशि ₹2,72,300 जमा करने की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 6 जनवरी, 2025 कर दिया है. इसी प्रकार, ड्रॉ में पहले से चयनित हज यात्री भी 1,42,000 की दूसरी किश्त अब 6 जनवरी तक जमा कर सकते हैं.
हज कमेटी द्वारा जारी एक सर्कुलर में यात्रियों से अपील की है, कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं. क्योंकि तारीख में आगे किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी संभव नहीं है. राशि जमा करने के लिए ई-पेमेंट की सुविधा उपलब्ध है. जिसे हज कमेटी की वेबसाइट hajcommittee.gov.in या 'हज सुविधा ऐप' के माध्यम से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई जैसे विकल्पों से किया जा सकता है.
यात्री चाहें तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी शाखा में पे-इन स्लिप और बैंक रेफरेंस नंबर के जरिए हज कमेटी ऑफ इंडिया के खाते में राशि जमा कर सकते हैं. वेटिंग लिस्ट से चयनित यात्रियों को, भुगतान के बाद, निम्नलिखित दस्तावेज 8 जनवरी, 2025 तक जमा करने होंगे.