मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला ने पति को सुनाई दर्दभरी दास्तां, सौतेली मां ने कराया अपहरण, दो युवक करते रहे शारीरिक शोषण - gwalior woman kidnapped

ग्वालियर की एक महिला का उसकी सौतेली मां ने अपहरण करवा दिया. दो युवक उसे बेहोश करके यूपी के हरदोई ले गए. दो माह तक महिला के साथ दुष्कर्म होता रहा. युवकों के चंगुल छूटी महिला किसी प्रकार अपने पति के पास पहुंची और फिर एफआईआर दर्ज कराई.

gwalior step mother kidnapped woman
सौतेली मां ने कराया अपहरण दो युवक करते रहे शारीरिक शोषण

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 9, 2024, 1:39 PM IST

ग्वालियर।शहर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता का उसी की सौतेली मां ने दो युवकों से अपहरण करवा दिया. महिला को यूपी के हरदोई शहर में बंधक बनाकर रखा गया. महिला का दो महीने तक दोनों युवकों ने शारीरिक शोषण किया. विरोध करने पर महिला से मारपीट की गई. इस बीच महिला जब गर्भवती हो गई तो उसे गोलियां खिलाकर गर्भपात करा दिया गया. किसी तरह महिला युवकों के कब्जे से छूटी और अपने घर पहुंची.

महिला की 3 साल पहले हुई थी शादी

महिला की गुमशुदगी भिंड के अमायन थाने में दर्ज है. पुलिस के अनुसार गोला का मंदिर क्षेत्र के गायत्री नगर की रहने वाली महिला का मायका मूल रूप से भिंड के अमायन में है. महिला की शादी 3 साल पहले हुई थी. इसी साल जनवरी में महिला अपने पिता के पास कुछ दिन रहने के लिए गुजरात गई थी. गुजरात में उसका पिता एक कंपनी में नौकरी करता है. पिता के साथ उसकी सौतेली मां भी रहती है. कुछ दिन वहां रहने के दौरान महिला की पहचान विशाल गुप्ता नामक युवक से हुई.

नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया

विशाल भी युवती के पिता के साथ निजी कंपनी में काम करता था. इस बीच जब युवती वापस घर लौट रही थी तो उसकी सौतेली मां एवं विशाल गुप्ता भी उसके साथ आ गए. विशाल व सौतेली मां ने महिला को अच्छा काम दिलवाने का झांसा दिया और उसे प्रसाद में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया. इसके बाद वह बेहोश हो गई. जब उसको होश आया तो वह उत्तर प्रदेश में थी. यहां विशाल गुप्ता और रोहित सिंह चौहान ने उसका दैहिक शोषण किया.

ये खबरें भी पढ़ें...

बर्थडे पार्टी को रंगारंग बनाने के लिए बुलाईं डांसर, आधी रात तक चला डांस, तड़के दो युवतियों से दुष्कर्म

पवित्र नगरी उज्जैन में राक्षसी करतूत, ऑटो ड्राइवर ने 60 साल की वृद्धा से किया दुष्कर्म

आरोपियों की तलाश में यूपी व गुजरात जाएगी पुलिस

किसी तरह महिला आरोपियों के चंगुल से छूटी और उसने घर आकर अपने पति को सारी बात बताई. इसके बाद गोला का मंदिर पुलिस ने आरोपी रोहित सिंह चौहान और विशाल गुप्ता के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण, मारपीट और धमकाने का केस दर्ज किया. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश में यूपी और गुजरात टीम भेजी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details