ग्वालियर।शहर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता का उसी की सौतेली मां ने दो युवकों से अपहरण करवा दिया. महिला को यूपी के हरदोई शहर में बंधक बनाकर रखा गया. महिला का दो महीने तक दोनों युवकों ने शारीरिक शोषण किया. विरोध करने पर महिला से मारपीट की गई. इस बीच महिला जब गर्भवती हो गई तो उसे गोलियां खिलाकर गर्भपात करा दिया गया. किसी तरह महिला युवकों के कब्जे से छूटी और अपने घर पहुंची.
महिला की 3 साल पहले हुई थी शादी
महिला की गुमशुदगी भिंड के अमायन थाने में दर्ज है. पुलिस के अनुसार गोला का मंदिर क्षेत्र के गायत्री नगर की रहने वाली महिला का मायका मूल रूप से भिंड के अमायन में है. महिला की शादी 3 साल पहले हुई थी. इसी साल जनवरी में महिला अपने पिता के पास कुछ दिन रहने के लिए गुजरात गई थी. गुजरात में उसका पिता एक कंपनी में नौकरी करता है. पिता के साथ उसकी सौतेली मां भी रहती है. कुछ दिन वहां रहने के दौरान महिला की पहचान विशाल गुप्ता नामक युवक से हुई.
नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया
विशाल भी युवती के पिता के साथ निजी कंपनी में काम करता था. इस बीच जब युवती वापस घर लौट रही थी तो उसकी सौतेली मां एवं विशाल गुप्ता भी उसके साथ आ गए. विशाल व सौतेली मां ने महिला को अच्छा काम दिलवाने का झांसा दिया और उसे प्रसाद में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया. इसके बाद वह बेहोश हो गई. जब उसको होश आया तो वह उत्तर प्रदेश में थी. यहां विशाल गुप्ता और रोहित सिंह चौहान ने उसका दैहिक शोषण किया.