मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मकान मालिक ने खोया आपा, मां-बेटी को खंभे से बांधकर पीटा, खड़े तमाशा देखता रहा मुहल्ला - LANDLORD BEATEN MOTHER AND DAUGHTER

ग्वालियर में मकान मालिक ने महिला और उसकी बेटी को खंभे से बांधकर पीटा. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने चार को गिरफ्तार किया.

Women tied pole and beaten in Dabra
डबरा में मां-बेटी को खंबे से बांधकर पीटा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 22, 2025, 9:44 AM IST

Updated : Jan 22, 2025, 9:51 AM IST

ग्वालियर:जिले के डबरा शहर में मकान खाली कराने के विवाद में मां बेटी के साथ मारपीट के आरोप लगे हैं. आरोप है कि मकान मालिक विजय अग्रवाल, उनके नौकर और अन्य लोगों ने मां बेटी को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा. हैरानी की बात यह है कि यह तमाशा दिनदहाड़े कमलेश्वर कॉलोनी में चलता रहा. लोग मोबाइल से घटनाक्रम का वीडियो बनाते रहे. किसी ने भी मां बेटी को बचाने की कोशिश नहीं की.

मारपीट का वीडियो वायरल
मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसी दौरान किसी तरह पुलिस को घटना की सूचना मिली. तब पुलिस मौके पर पहुंची और महिला एवं उसकी बेटी को बिजली के खंभे से मुक्त कराया. फिलहाल इस मामले में एक दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इसमें पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

पुलिस ने किया चार आरोपियों को गिरफ्तार (ETV Bharat)

मकान खाली कराने को लेकर हुआ विवाद
पता चला है कि विजय अग्रवाल के कमलेश्वर कॉलोनी स्थित मकान में कई सालों से उक्त पीड़िता अपने बेटी के साथ रहती है. विजय अग्रवाल से उसका मकान खाली कराने को लेकर विवाद चल रहा था. महिला ने जब यह मकान खाली नहीं किया तब मंगलवार दोपहर को विजय अग्रवाल और उनकी पत्नी आपे से बाहर हो गए. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मां बेटी को सड़क पर पीटा. इतना ही नहीं घर के बाहर लगे बिजली के खंभे से दोनों को बांध दिया और उनके घर का सामान भी फेंक दिया.

पुलिस ने किया चार आरोपियों को गिरफ्तार
डबरा थाने के थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि, ''सूचना मिली थी कि मकान खाली कराने को लेकर मकान मालिक ने महिला और उसकी बेटी की पिटाई की है. डबरा पुलिस ने इस मामले में महिला की फरियाद पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.''

Last Updated : Jan 22, 2025, 9:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details