ग्वालियर:केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को दो दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने महाकुंभ स्नान को लेकर ममता बनर्जी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. केंद्रीय मंत्री सिंधिया का कहना है "हमारे देश की धार्मिक पद्धति और विचारधारा को इस तरह कलंकित करना, इससे बुरी बात नहीं हो सकती'.
'संगम स्नान का सौभाग्य मुझे भी मिला'
केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कहते हैं कि "देश के 50 करोड़ जनता ने इस महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पर जाकर स्नान किया. गंगा, जमुना और गुप्त सरस्वती तीनों के संगम में जब 144 वर्षों बाद यह मौका आया है. उन्होंने का मैंने खुद संगम में स्नान किया है..
ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान (ETV Bharat) विपक्षी दलों पर भी साधा निशाना
विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि महाकुंभ के इस पवित्र वातावरण को इस तरह दूषित करना, जहां देश ही नहीं बल्कि हमारे देश में विश्व भर से लोग आ रहे हैं, ऐसे समय पर हम देश वासी ही ऐसे शब्दों का प्रयोग करें, इसकी जितनी निंदा की जाए कम है.
महाकुंभ पर बयान को लेकर की ममता बनर्जी की निंदा
केंद्रीय मंत्री सिंधिया का कहना है कि "उत्तर प्रदेश सरकार ने जिस तरह इस महाकुंभ के वातावरण को बनाए रखा, वह आसान नहीं है. हर दिन 50 लाख लोग पवित्र स्नान ले रहे हैं. उत्तर प्रदेश कि योगी सरकार ने महाकुंभ के आयोजन के लिए यहां आने वाले लोगों के लिए भरपूर व्यवस्था रखी. ऐसे में बाहर खड़े होकर जो खुद नहीं गए और टीकाटिप्पणी करना बहुत आसान है.
आप खुद भी वहां जाएं और एहसास करें, बंगाल में बैठकर दूसरे राज्यों में बैठकर टीका टिप्पणी कर रहे हैं. राजनीतिक रोटियां सेंक रही हैं. हमारे हिन्दू धर्म पर और सनातन धर्म पर इससे बड़ी कोई निंदा नहीं हो सकती."