ग्वालियर।जयारोग्य अस्पताल की महिला कर्मचारी के कारनामों से पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है. लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर मोटी रकम ऐंठी गई. लेकिन जब नौकरी नहीं मिली तो ठगी के शिकार लोगों ने पुलिस में शिकायत की. पीड़ितों ने अपनी आपबीती पुलिस अधिकारियों को सुनाई. पीड़ितों का कहना है कि करीब 6 महीने तक अस्पताल में नौकरी लगने के नाम पर वे लोग भटकते रहे. जब उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ था पुलिस की शरण ली.
एसपी के निर्देशन के बाद एफआईआर दर्ज
पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर बहोडापुर इलाके में रहने वाली ऊषा तिवारी नामक महिला कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस महिला कर्मचारी ने सभी को जयारोग्य अस्पताल समूह में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नौकरी दिलाने का सपना दिखाया था. पीड़ित लोगों ने एसपी से मुलाकात की. एसपी के निर्देश पर कंपू थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया. पुलिस का कहना है कि आरोपी की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भर्ती का झांसा दिया
दरअसल, अंचल के सबसे बडे़ जयारोग्य अस्पताल समूह की महिला कर्मचारी ऊषा तिवारी ने कुछ महीने पहले जेएएच में निकली चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भर्ती का आश्वासन दिया था. ऊषा तिवारी ने दिनेश पाल को बताया था कि जेएएच में कर्मचारियों की भर्ती खुली है. उसकी स्वास्थ्य विभाग में अच्छी पकड़ है. महिला कर्मचारी ने दिनेश को बताया था कि पक्की नौकरी के लिए रुपये देने पड़ेंगे. इसके बाद दिनेश ने अपने रिश्तेदार व अन्य लोगों को सूचना दी. करीब 15 लोग नौकरी लगवाना चाहते थे.
ALSO READ: |