गुरुग्राम :हरियाणा के गुरुग्राम में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. यहां पर एक शख्स ने सैलरी नहीं मिलने पर मालिक को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली.
ई-मेल से भेजी धमकी :जानकारी के मुताबिक 6 अक्टूबर को एक शख्स ने गुरुग्राम के साइबर अपराध थाने में लिखित शिकायत करते हुए बताया था कि 5 अक्टूबर को उसे ई-मेल आईडी के जरिए धमकी भरे मैसेज मिले हैं जिसमें उसे बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. शिकायत मिलने के बाद गुरुग्राम की साइबर अपराध थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामले में केस दर्ज कर लिया. इसके बाद पुलिस ने मामले में अपनी जांच-पड़ताल शुरू कर दी. जांच के दौरान कार्रवाई करते हुए गुरुग्राम की पुलिस टीम ने आरोपी को पश्चिम-बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान 22 वर्षीय सलीम राणा के तौर पर हुई है. वो पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले के अकीरपारा गांव का रहने वाला है.
पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा : पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा करते हुए बताया कि वो गैलरिया मार्केट, गुरुग्राम में शिकायतकर्ता की कपड़े की दुकान पर सफाई का काम करता था और उसे सैलरी नहीं दी गई थी जिससे वो काफी ज्यादा गुस्से में था. इसके बाद उसने अपने मालिक को डराने के लिए ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दे डाली. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया है.