गुरुग्राम:गुरुग्राम पुलिस लगातार साइबर ठगों पर नकेल कसती नजर आ रही है. इस बीच पुलिस ने 8 ठगों को गिरफ्तार किया है. इन ठगों के खिलाफ देशभर में 7 हजार से अधिक शिकायतें मिली थी. साथ ही 292 एफआईआर दर्ज हुए थे. फिलहाल पुलिस ने ठगों से पूछताछ कर रही है.
74 करोड़ से अधिक से ठगी:दरअसल गुरुग्राम पुलिस को ठगी की कई शिकायतें मिल रही थी. इस बीच साइबर पुलिस ने टीम का गठन कर ठगों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने बुधवार को कुल 8 साइबर ठगों को धर दबोचा है. इन ठगों ने पूरे देश भर में कुल 74 करोड़ 20 लाख रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.
गुरुग्राम पुलिस के हत्थे चढ़ा 8 साइबर ठग (ETV Bharat) ठगों के पास से पुलिस ने 7 मोबाइल फोन और एक सिम कार्ड भी बरामद किया है. पुलिस लगातार इन ठगों से पूछताछ कर रही है. इन सभी के खिलाफ देश भर से 7 हजार से अधिक शिकायतें मिली थी. वहीं, 292 एफआईआर दर्ज किए गए थे. कई दिनों से पुलिस इन ठगों की तलाश में थी.
कुछ 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. इन आरोपियों के खिलाफ देशभर में 7427 शिकायतें और 292 FIR दर्ज हैं. अब तक इन ठगों ने कुल 74 करोड़ 20 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया है.- प्रियांशु दीवान, एसीपी साइबर क्राइम
बता दें कि लगातार हो रही साइबर ठगी के बीच साइबर पुलिस लोगों को सचेत करती नजर आ रही है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी के बहकावे में आकर कोई ओटीपी शेयर न करें. साथ ही अपने अकाउंट की डिटेल भी शेयर न करें. साइबर पुलिस की मानें तो इन ठगों का शिकार अधिकतर पढ़े लिखे शहरी लोग ही हो रहे हैं. ऐसे में लोगों को खास सावधान रहने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें:अमेरिका के नागरिकों से ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 3 लोग गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:मुनाफे का लालच देकर हवलदार से लाखों की ऑनलाइन ठगी, 6 आरोपी गिरफ्तार, राजस्थान से जुड़े हैं अपराध के तार