हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सावधान! साइबर ठगी के मास्टरमाइंड बन रहे बैंक अधिकारी, 3 आरोपी गिरफ्तार - गुरुग्राम में साइबर फ्रॉड

Gurugram Cyber Crime: साइबर सिटी गुरुग्राम में पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में 3 बैंक अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. ये बैंक अधिकारी किस तरह से साइबर ठगी करते थे, जानकर हैरान रह जाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 5, 2024, 7:07 AM IST

Updated : Mar 5, 2024, 8:18 AM IST

गुरुग्राम: साइबर फ्रॉड आए दिन ठगी के नए-नए पैंतरे अपना रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि लोगों के साथ हो रही साइबर ठगी में अब बैंक अधिकारियों की भूमिका भी सामने आने लगी है. इसका खुलासा हाल ही में गिरफ्तार हुए तीन साइबर ठगों ने किया है. साइबर ठगी के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें से एक आरोपी बैंक मैनेजर, दूसरा बैंक में सेल्स मैनेजर है. वहीं, तीसरा आरोपी भी बैंक में ही कार्यरत है.

मुख्य आरोपी अभी भी गिरफ्त से बाहर: आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस अभी उस मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी करने में कामयाब नहीं हुई है जो लोगों को अपने जाल में फंसाता था. पुलिस के अनुसार पकड़े आरोपी लोगों से ठगी हुई राशि को लेने के लिए साइबर ठगों को बैंक खाते उपलब्ध कराते थे.

ऐसे हुआ खुलासा: दरअसल अप्रैल 2023 में एक व्यक्ति को फोन आया था. फोन करने वाले ने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया और उसके द्वारा फेडेक्स के माध्यम से भेजे गए पार्सल में अवैध सामान होने की बात कहकर उन्हें डराया गया और उनसे करीब 9 लाख 52 हजार रुपए ट्रांसफर कराए गए. इसकी शिकायत जब साइबर थाना ईस्ट पुलिस को दी गई तो पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने इन तीन आरोपियों को धर दबोचा. आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि मोहम्मद मुकीम एक प्राइवेट बैंक की लाजपत नगर दिल्ली ब्रांच में मैनेजर हैं और उसने अपने रिश्तेदार के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक खाता खुलवाया था. मोहम्मद मुकीम के कहने पर सेल्स मैनेजर रोशन कुमार और बैंक कर्मचारी अनिकेश ने यह खाता खोला था. इस खाते को खोलने की एवज में 2 लाख रुपए लिए गए थे.

गुरुग्राम में साइबर फ्रॉड: एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दिवान ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है " साइबर ठगी के मामले में तीन बैंक अधिकारी गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ करने के साथ ही बैंक के आला अधिकारियों से इन तीनों के कार्यकाल के दौरान खोले गए बैंक खातों की जानकारी मांगी है. इसके साथ ही इन बैंक खातों में हुई ट्रांजेक्शन की भी जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल आगामी तफ्तीश जारी है."

ये भी पढ़ें:हरियाणा में हैरान करने वाली साइबर ठगी, 3 बैंक मैनेजर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:साइबर ठगों ने अंबाला एसपी जशनदीप सिंह रंधावा का बनाया फर्जी फेसबुक अकाउंट , जानें फिर क्या हुआ

Last Updated : Mar 5, 2024, 8:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details