बालोद : गुंडरदेही नगर पंचायत चुनाव में भाजपा ने प्रमोद जैन को अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने 10 वर्ष पूर्व नगर पंचायत के अध्यक्ष रहे केके राजू चंद्राकर को मैदान में उतारा है. भाजपा प्रत्याशी प्रमोद जैन का कहना है कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है तो लोग विकास के लिए आगे आ रहे हैं और हमें वोट देने जा रहे हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी चंद्राकर ने कहा कि 10 वर्ष पहले उनके नगर पंचायत के अध्यक्ष कार्यकाल में जो विकास शहर में हुआ, वैसा भारतीय जनता पार्टी कभी न कर पाई है और न कर सकेगी.
भाजपा कांग्रेस प्रत्याशी ने झोंकी ताकत : भाजपा प्रत्याशी प्रमोद जैन और कांग्रेस प्रत्याशी केके राजू दिन रात प्रचार कर रहे हैं. पूर्व विधायक राजेंद्र राय का साथ भाजपा प्रत्याशी प्रमोद जैन को मिल रहा है. वह उनके साथ कदम से कदम मिलाकर प्रचार कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी केके राजू चंद्राकर के साथ वर्तमान विधायक कुंवर सिंह हिसार प्रचार प्रसार में जुटे हैं.