छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गुंडरदेही नगर पंचायत चुनाव में दिलचस्प मुकाबला, भाजपा कांग्रेस प्रत्याशी बहा रहे पसीना - CG NIKAY CHUNAV

गुंडरदेही नगर पंचायत में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच दिलचस्प चुनावी मुकाबला है.

Gunderdehi Nagar Panchayat elections
गुंडरदेही नगर पंचायत चुनाव 2025 (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 5, 2025, 4:44 PM IST

बालोद : गुंडरदेही नगर पंचायत चुनाव में भाजपा ने प्रमोद जैन को अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने 10 वर्ष पूर्व नगर पंचायत के अध्यक्ष रहे केके राजू चंद्राकर को मैदान में उतारा है. भाजपा प्रत्याशी प्रमोद जैन का कहना है कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है तो लोग विकास के लिए आगे आ रहे हैं और हमें वोट देने जा रहे हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी चंद्राकर ने कहा कि 10 वर्ष पहले उनके नगर पंचायत के अध्यक्ष कार्यकाल में जो विकास शहर में हुआ, वैसा भारतीय जनता पार्टी कभी न कर पाई है और न कर सकेगी.

भाजपा कांग्रेस प्रत्याशी ने झोंकी ताकत : भाजपा प्रत्याशी प्रमोद जैन और कांग्रेस प्रत्याशी केके राजू दिन रात प्रचार कर रहे हैं. पूर्व विधायक राजेंद्र राय का साथ भाजपा प्रत्याशी प्रमोद जैन को मिल रहा है. वह उनके साथ कदम से कदम मिलाकर प्रचार कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी केके राजू चंद्राकर के साथ वर्तमान विधायक कुंवर सिंह हिसार प्रचार प्रसार में जुटे हैं.

बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला (ETV Bharat Chhattisgarh)

भाजपा प्रत्याशी का दावा :भाजपा प्रत्याशी प्रमोद जैन ने कहा कि ''मैंने अब तक 13 वार्डों में जनसंपर्क किया है. ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए जनता बेताब है. 11 फरवरी को मतदान के दिन सारा समर्थन भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आएगा और हम इस शहर को बेहतर से लेकर बेहतरीन बनाने के लिए काम करेंगे.''

कांग्रेस प्रत्याशी का दावा : कांग्रेस प्रत्याशी केके राजू चंद्राकर ने कहा कि ''10 साल पहले जब कांग्रेस की सत्ता यहां शहर में थी तो शहर का वातावरण और विकास की स्थिति कुछ और थी. 10 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष ने शहर को बर्बाद करके रख दिया है. जो व्यवस्था 10 वर्ष पहले कराई थी, वही व्यवस्था आज भी है. कोई नयापन भाजपा के कार्यकाल में नहीं दिखा. जनता इस बात को बखूबी समझती है. हम इस बार फिर से जीत कर आएंगे.''

डिप्टी सीएम के गढ़ में भूपेश बघेल, भाजपा पर कांग्रेस प्रत्याशियों को धमकाने का लगाया आरोप
बालोद नगर पालिका चुनाव 2025, प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत
गरीबों के आवास और नशाखोरी वार्डों में मुद्दा, पूर्व पार्षदों पर काम नहीं करने के आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details