उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में गुलदार का आतंक, चारा लेने गई सास बहु पर किया हमला - Guldar attacked in Rudraprayag - GULDAR ATTACKED IN RUDRAPRAYAG

Guldar attacked in Rudraprayag घेंघड़ भरदार में चारा लेने गई सास और बहु पर गुलदार ने हमला कर दिया है. जिससे सास के माथे और बहु के पैरों में चोट आई है. बहरहाल दोनों घायलों का जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में उपचार चल रहा है.

Guldar attacked in Rudraprayag
गुलदार ने सास बहु पर किया हमला (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 29, 2024, 8:42 PM IST

रुद्रप्रयाग: विकासखंड जखोली के अंतर्गत घेंघड़ भरदार में सुबह के समय जंगल में चारापत्ती लेने जा रही सास और बहु पर पहले से ही घात लगाए बैठे गुलदार ने जानलेवा हमला कर दिया है. जिससे सास और बहु घायल हो गई हैं. घटना के बाद दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार चल रहा है.

सास और बहु पर गुलदार ने किया हमला:मिली जानकारी के अनुसार भरदार क्षेत्र के अंतर्गत घेंघड़ गांव निवासी विनिता देवी शनिवार सुबह आठ बजे के आसपास अपनी सास के साथ घर के निकट ही घास लेने जा रही थी. इस दौरान पहले से ही घात लगाकर बैठे गुलदार ने बुजुर्ग सास पर हमला कर दिया. इसी बीच बहु ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया, जिससे गुलदार ने सास को छोड़कर बहु पर हमला कर दिया.

ग्रामीण बोले जल्द पकड़ा जाए गुलदार:वहीं, शोर सुनने के बाद ग्रामीण एकत्रित हुए, जिससे गुलदार भाग गया. गुलदार के हमले में सास के माथे और बहु के पैरों में चोट के निशान हैं. घटना के बाद ग्रामीण और परिजन दोनों घायल महिलाओं को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लेकर पहुंचे. वहीं, वन विभाग की ओर से इस दिशा में कार्रवाई की जा रही है. घटना के बाद गांव सहित आस-पास के क्षेत्रों में गुलदार का भय बना हुआ है. ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details