देहरादून: उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित की गई. बैठक में 38 में नेशनल गेम्स की तैयारियों को लेकर देहरादून, हल्द्वानी, रुद्रपुर, हरिद्वार, टिहरी और पिथौरागढ़ में चिन्हित आयोजन स्थलों और स्टेडियम के साथ खेल परिसरों के आसपास सड़कों का नेटवर्क तैयार करने के लिए निर्देश दिए गए. इस मामले में चीफ इंजीनियर लोक निर्माण विभाग को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के भी निर्देश मिले हैं.
राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए भी सर्वोच्च प्रयास करने के लिए कहा गया है. इसके लिए इन खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण इस मामले में गुजरात और केरल राज्यों के महोदय का अध्ययन करने के लिए भी कहा गया है. राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के दौरान इन स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों और नेशनल गेम्स के प्रचार प्रसार और जन जागरूकता के लिए भी नोडल अधिकारी नामित किए जाने पर बातचीत की गई है.