उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ में प्रताप इंटरप्राइजेज पर GST टीम का छापा, लाखों का घोटाला आया सामने, छानबीन जारी - GST team raid in Azamgarh - GST TEAM RAID IN AZAMGARH

आजमगढ़ में बुधवार को सिधारी क्षेत्र में नरौली के पास जीएसटी टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की. जीएसटी अधिकारियों ने यहां प्रताप इंटरप्राइजेज पर छापा मारा. प्रारंभिक जांच में ही करीब 15 लाख रुपये टैक्स बकाया पाया गया.

आजमगढ़ में प्रताप इंटरप्राइजेज पर GST टीम का छापा
आजमगढ़ में प्रताप इंटरप्राइजेज पर GST टीम का छापा. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 22, 2024, 10:04 PM IST

आजमगढ़ : जिले में बुधवार को सिधारी क्षेत्र में नरौली के पास जीएसटी टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की. जीएसटी अधिकारियों ने यहां प्रताप इंटरप्राइजेज पर छापा मारा. यह प्रतिष्ठान कोल्डड्रिं, फ्रूट जूस, एनर्जी ड्रिंक और मिनरल वाटर जैसे उत्पादों का प्रमुख स्टॉकिस्ट है. इस कार्रवाई का नेतृत्व डीसी SIB राजनाथ तिवारी कर रहे थे. उनके साथ डिप्टी कमिश्नर विजय कुमार और राज्य कर अधिकारी श्रीराम सुरेश समेत अन्य अधिकारी भी शामिल रहे. इस दौरान प्रारंभिक जांच में ही करीब 15 लाख रुपये टैक्स बकाया पाया गया.

आजमगढ़ में प्रताप इंटरप्राइजेज के गोदाम में छानबीन करते जीएसटी के अधिकारी. (Video Credit; ETV Bharat)

जीएसटी की कार्रवाई दोपहर में हुई. अधिकारियों ने गोदाम में छापा मारकर स्टॉक इन्वेंटरी की जांच शुरू की. गोदाम के भीतर रखे सामान की मात्रा, गुणवत्ता और लेनदेन से संबंधित दस्तावेज़ों की जांच में अधिकारियों को कई अनियमितताएं मिलीं हैं. इस दौरान प्रतिष्ठान की बिक्री रसीदों और लेनदेन के रिकॉर्ड की भी बारीकी से जांच की गई.

आजमगढ़ में प्रताप इंटरप्राइजेज पर GST टीम ने की छापेमारी. (Photo Credit; ETV Bharat)
जांच के दौरान अधिकारियों ने पाया कि गोदाम में स्टॉक की मात्रा और उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों के बीच भारी असमानता है. कर अपवंचन और अन्य वित्तीय गड़बड़ियों के संकेत मिलने पर अधिकारियों ने तुरंत 15 लाख रुपए जमा कराने के निर्देश दिए. इसके बाद प्रतिष्ठान मालिक ने यह राशि जमा की.
आजमगढ़ में प्रताप इंटरप्राइजेज के गोदाम में छानबीन करते जीएसटी के अधिकारी. (Photo Credit; ETV Bharat)

डीसी SIB राजनाथ तिवारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में ही 15 लाख रुपए का कर बकाया पाया गया, जो तुरंत जमा कराया गया. इसके अलावा अन्य गड़बड़ियों की भी जांच की जा रही है, जिससे 17 से 18 लाख रुपए का अतिरिक्त अर्थदंड लग सकता है. यह भी कहा कि जांच की प्रक्रिया अब भी जारी है और प्रतिष्ठान को अपने सभी वित्तीय दस्तावेज़ों के साथ जीएसटी कार्यालय में उपस्थित होकर जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया गया है.

आजमगढ़ में प्रताप इंटरप्राइजेज के गोदाम में जीएसटी टीम ने गहनता से छानबीन की. (Photo Credit; ETV Bharat)

इधर, जीएसटी टीम की यह कार्रवाई देर शाम तक चलती रही, जिसके कारण पूरे क्षेत्र में चर्चा रही. क्षेत्र के अन्य व्यापारियों के बीच इस छापेमारी को लेकर हड़कंप मचा रहा.
अधिकारियों ने संकेत दिया है कि भविष्य में भी ऐसी और छापेमारियां हो सकती हैं, जिससे व्यापारियों को समय रहते अपने वित्तीय रिकॉर्ड और कर संबंधित दायित्वों को सही करना आवश्यक हो गया है.

यह भी पढ़ें : यूपी में डिप्टी एसपी से ASP बने 17 अफसरों के तबादले, जानिए किसको क्या मिली जिम्मेदारी - Transfer of 17 PPS officers

ABOUT THE AUTHOR

...view details