नई दिल्ली/गाजियाबाद: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई. प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही अयोध्या में राम भक्तों का जन्म सैलाब उमड़ रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक प्रतिष्ठा के बाद पहले दिन 5 लाख राम भक्तों ने अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन किए थे. राम मंदिर में दर्शन करने के लिए देशभर से राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. प्रत्येक राम भक्त के मन में यही आस है कि जल्द से जल्द भगवान राम के दर्शन करूं. गाजियाबाद से भी राम भक्तों का एक जत्था था अयोध्या पहुंचा है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में वार्ड 57 में लगी 5 फुट की भगवान राम की प्रतिमा, चौराहे को दिया गया श्री राम चौक का नाम
विश्व हिंदू परिषद की गाजियाबाद महानगर इकाई के नेतृत्व में 70 राम भक्तों का जत्था 27 जनवरी 2024 की सुबह बस से अयोध्या रवाना हुआ था जो कि देर शाम अयोध्या धाम पहुंचा. 70 राम भक्तों के इस जत्थे में विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता समेत राम मंदिर आंदोलन से जुड़े कार सेवक और इस आंदोलन में बलिदान देने वाले बलिदानियों के परिवार के सदस्य भी शामिल हैं. समाज के सभी वर्गों से लोग इस जत्थे में शामिल होकर अयोध्या पहुंचे हैं.