उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी, 10 लाख करोड़ से अधिक के प्रस्ताव तैयार, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

लखनऊ में 19 फरवरी को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (Lucknow Ground Breaking Ceremony) होनी है. इसकी तैयारियां तेजी से चल रहीं हैं. पीएम मोदी भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

े्पि
पे्ि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 13, 2024, 1:33 PM IST

लखनऊ :राज्य सरकार ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारी तेज कर दी है. 19 फरवरी को पीएम मोदी कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. 10 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए काम किया जा रहा है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेश प्रस्ताव को धरातल पर पहुंचाते हुए भूमि पूजन आयोजित किया जाएगा. राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यह आयोजन होना है. सरकार का लक्ष्य है कि फरवरी में जो 38 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए थे. उनमें से ज्यादातर को धरातल पर उतारने का टारगेट लेकर चलना है. इससे अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा. प्रदेश का भी विकास होगा.

19 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्घाटन कार्यक्रम से पहले इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के स्तर पर निवेश परियोजनाओं को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है. करीब 14000 के करीब परियोजनाओं को धरातल पर उतारने का काम तेजी से किया जा रहा है. इन योजनाओं का भूमि पूजन कार्यक्रम किया जाएगा. करीब 10 लाख करोड़ रुपए से अधिक के भारी भरकम निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतरेंगे तो बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के स्तर पर जिन बड़ी परियोजनाओं को जमीन आदि मिलने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. वे धरातल पर उतरने को तैयार हैं. उन योजनाओं को लेकर अंतिम रूप दिया जा रहा है. जिससे 19 फरवरी के कार्यक्रम में उन परियोजनाओं के शिलापट लगाए जा सकें.

लाखों युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर :इस भव्य समारोह में 10 लाख करोड़ रुपए के अनुमानित निवेश को धरातल पर उतारा जाएगा. करीब 33 लाख रोजगार के अवसर भी युवाओं को मिलेंगे. इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के अफसरों से मिली जानकारी के अनुसार 14 हजार से अधिक परियोजनाओं को लागू करने की दिशा में काम किया जा रहा है. यही नहीं ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 3 हजार से अधिक प्रमुख लोग शामिल होंगे. इससे देश के बड़े और फेमस उद्योगपति, फॉर्च्यून ग्लोबल, इंडिया 500 कंपनियों के प्रतिनिधि, विदेशी निवेशक सहित कई राजदूत आदि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी

19 फरवरी को है कार्यक्रम :औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी कहते हैं कि 19 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन करने वाले हैं. इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के स्तर पर ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होने वाली परियोजनाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है. 10 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव का भूमि पूजन समारोह किया जाएगा. इसमें देश के तमाम बड़े उद्योगपति शामिल होंगे.

इन प्रमुख परियोजना की हो रही है शुरुआत :अशोक लीलैंड तथा यामाहा की पूरे यूपी में ऑटोमोबाइल, ईवी परियोजना स्थापित होगी. हीरानंदानी ग्रुप, सिफी टेक्नोलॉजीज, वीएएलएस डेवलपर्स प्रा. लि., एसटीटी ग्लोबल, जैक्सन लि. का डेटा सेंटर बनेगा. टार्क सेमीकंडक्टर्स, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, हायर, एडवर्ब टेक्नोलॉजीज और कैंट आरओ सिस्टम्स के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट. एम3एम इंडिया, आईएनजीकेए, द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा और गोदरेज प्रॉपर्टीज की तरफ से आवासीय व रिटेल संपत्तियों का निर्माण होगा. एनटीपीसी, ग्रीनको ग्रुप, टोरेंट पावर, एसीएमई ग्रुप, जेएसडब्ल्यू एनर्जी पीएसपी सिक्स और टस्को पूरे प्रदेश में थर्मल, हाइड्रो पावर और सोलर प्रोजेक्ट स्थापित करेंगे. एयर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसेज और शराफ ग्रुप क्रमशः एक एयर कार्गो टर्मिनल, कोल्ड स्टोरेज और लॉजिस्टिक्स पार्क की स्थापना. टाटा टेक्नोलॉजीज 150 सरकारी आईटीआई को अपग्रेड करने की परियोजना.

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा कार्यक्रम.

उर्वशी इंफ्राटेक और एमएक्यू इंडिया आईटी में निवेश करेंगे और आईटी पार्क स्थापित करेंगे. एबी मौरी, वरुण बेवरेजेज और धर्मपाल सत्यपाल प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित करेंगे. ओबडू, शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, यशोदा हॉस्पिटल और अपोलो हॉस्पिटल सुपर स्पेशियलिटी चिकित्साल स्थापित करेंगे. अडानी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज, एकोर रिसर्च लैब्स, भारत डायनेमिक्स, एरोलॉय टेक्नोलॉजीज और डीआरडीओ ब्रह्मोस एयरोस्पेस डिफेंस एवं शस्त्र निर्माण में प्रवेश करेंगे. सेंचुरी पल्प एंड पेपर, एयर लिक्विड नार्थ इंडिया, डालमिया सीमेंट भारत, एमएस इंडोरामा इंडिया, रिमझिम इस्पात और फन जू टॉयज राज्य भर में विभिन्न विनिर्माण इकाइयां बनाएंगे. बनास डेयरी व सीपी मिल्क एंड फूड प्रोडक्ट्स डेयरी उद्योग में निवेश करेंगे.

यह भी पढ़ें :शादी में गर्म रोटी न मिलने पर हलवाई पर तानी बंदूक, कुर्सियां तोड़ीं, जमकर मारपीट, बिना दुल्हन के लौटी बारात

ABOUT THE AUTHOR

...view details