फर्रुखाबाद: हंसी-खुसी ससुराल से दुल्हन को विदा कराकर निकले दूल्हे के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह सीधे अस्पताल पहुंच गया. दुल्हन की विदाई के बाद दूल्हे का कार चालक से विवाद हो गया. इसके बाद दूल्हा और दूल्हन कार से उतर गए और बस अड्डे पर वाहन का इंतजार करने लगे.
दूल्हे के पिता ब्रजेश ने बताया कि वह मैनपुरी में थाना भोगांव क्षेत्र के आलीपुर खेड़ा का रहने वाला है. उसके बेटे अंकित (25) की बरात वाराणसी के अकबरपुर के एक गांव गई थी. वहां से दुल्हन को विदा कराने के बाद कार से बस अड्डा पहुंचे. कार चालक से विवाद होने पर दूल्हा-दुल्हन और परिजन सामान लेकर उतर गए. बस के इंतजार में बैठने के दौरान ही अंकित ने चाय पी ली. इसके बाद ही वह बेहोश हो गया. उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. दुल्हन भी इमरजेंसी के बाहर शादी में मिले सामान के साथ बैठी रही.