राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बजरी माफियाओं ने आरटीओ इंस्पेक्टर पर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास, रुपए से भरा सूटकेस लूटा - Gravel mafia terror - GRAVEL MAFIA TERROR

दौसा जिले में एक बार फिर से बजरी माफियाओं का आतंक सामने आया है. इस बार बजरी माफियाओं ने आरटीओ इंस्पेक्टर को जान से मारने की कोशिश की. महिला इंस्पेक्टर के बच्चों के अपहरण की धमकी दी और सरकारी राशि से भरा सूटकेश ले भागे. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आए.

Gravel mafia terror
बजरी माफियाओं ने आरटीओ इंस्पेक्टर पर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास (PHOTO ETV Bharat Dausa)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 22, 2024, 6:23 PM IST

बजरी माफियाओं ने आरटीओ इंस्पेक्टर पर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास (VIDEO ETV Bharat Dausa)

दौसा. जिले के लालसोट में सोमवार को बजरी माफियाओं ने आरटीओ इंस्पेक्टर मुक्ता सोनी पर हमला कर दिया. बजरी माफियाओं के बुलंद हौसलों के आगे परिवहन विभाग अधिकारियों के हौसले पस्त नजर आए. आरटीओ इंस्पेक्टर का आरोप है कि बजरी माफिया हमला करने के दौरान सरकारी गाड़ी में रखी अटैची को लेकर फरार हो गए. उसमें एक लाख 34 हजार रुपए सहित चालान बुक, रसीद बुक और कैश बुक थी. इस संबंध में आरटीओ इंस्पेक्टर ने लालसोट थाने पहुंचकर बजरी माफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने जल्द ही मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है.

मामला दौसा जिले के लालसोट स्थित सवाईमाधोपुर रोड पर अनाज मंडी के पास सोमवार सुबह 9 बजे का है.आरटीओ इंस्पेक्टर मुक्ता सोनी ने पत्रकारों को बताया कि सोमवार को सुबह कार्रवाई के दौरान बजरी से भरे दो ओवरलोड डंपरों का चालान बनाकर जब्त करने की तैयारी की जा रही थी. इस दौरान बिना नंबर की कई गाड़ियों में सवार होकर आए बजरी माफियाओं ने सरकारी गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की. उनकी हत्या करने का प्रयास किया गया. इस दौरान बजरी माफिया सरकारी गाड़ी में रखी एक लाख 34 हजार रुपए और अटैची में रखी कैश बुक, चालान बुक और रशीद बुक को लूटकर ले गए.

पढ़ें: नाकाबंदी के दौरान बजरी माफिया और पुलिस में झड़प, 3 को किया डिटेन

झूठे मामले में फंसाने और तबादला करवाने की दी धमकी:आरटीओ इंस्पेक्टर ने बजरी माफियाओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि लालसोट उप परिवहन कार्यालय से 2 किलोमीटर आगे ही हम न्यू किसान कांटे पर चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान ओवरलोड बजरी होने के कारण डंपर का चालान कर सीज करने की तैयारी कर रहे थे. इसी बात से नाराज बजरी माफियाओं ने विरोध करते हुए एसीबी में झूठे केस में फंसाने, तबादला करवा देने और बच्चों का अपहरण करने की धमकी दी है. लालसोट डीएसपी उदय मीना ने बताया कि आरटीओ इंस्पेक्टर की रिपोर्ट पर बजरी माफिया अकरम पुत्र सिराज खान निवासी मलारना डूंगर सवाई माधोपुर सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस कई जगह दबिश दे रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details