झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकला भव्य जुलूस, हजरत मुहम्मद की सीख को किया याद - Eid Milad un nabi in palamu

Eid Milad un nabi. पलामू में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर हैदरनदर के कई मदरसों ने भव्य जुलूस निकाला, जिसमें बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हुए.

grand-procession-on-occasion-of-eid-milad-un-nabi-in-palamu
ईद मिलादुन्नबी के मौके पर लोगों ने निकाला जुलूस (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 16, 2024, 1:57 PM IST

पलामू: ईद मिलादुन्नबी के मौके पर पलामू जिला के हैदरनगर में विभिन्न मदरसों ने भव्य जुलूस ए मोहम्मदी निकाला. भाई बिगहा के मदरसा मोहम्मदिया के नेतृत्व में जुलूस हैदरनगर के विभिन्न गली-मोहल्लों से गुजरते हुए भाई बिगहा में जलसा में तब्दील हो गया. जुलूस में हैदरनगर बाजार मस्जिद मोहल्ला, बंशीपुर ,इस्लाम गंज, शेखपुरा आदि के लोग बड़ी संख्या में शामिल थे. जुलूस में सरकार की आमद मरहबा, हुजूर की आमद मरहबा, हिंदुस्तान जिंदाबाद, इस्लाम जिंदाबाद, संविधान जिंदाबाद जैसे नारों से पूरा इलाका गूंज उठा. जलसा की शुरुआत तिलावत ए कुरान ए पाक से की गई.

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस (ETV BHARAT)

हैदर नगर बड़ी मस्जिद के पेश इमाम मौलाना अहमद अली खान रजवी ने कहा कि मुसलमानों को हजरत मुहम्मद के बताए रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची मोहब्बत होगी. सभी मुस्लिम भाई-बहन हजरत मुहम्मद (स) को आखिरी नबी मानते हैं. उन्होंने कहा कि हजरत मुहम्मद का दुनिया में आना सभी के लिए खैर व बरकत की बात है. कुरान पाक उन्हीं पर नाजिल हुआ. मुसलमानों के किरदार से किसी को तकलीफ हो जाना हजरत मुहम्मद के किरदार से मेल नहीं खाता. उन्होंने कहा कि इस्लाम न जुल्म सहने की इजाजत है और न जुल्म करने की. कोई दुश्मन हमारे मुल्क पर उंगली उठाएगा तो उसकी उंगली तोड़ देंगे.

इस मौके पर हाफिज सलाहुद्दीन अयूबी ने कहा कि हजरत मुहम्मद दुनिया के लिए रहमत बन कर आए. उनके कई वाक्या हैं, जिससे यह सीख मिलती है कि आपके किरदार ऐसे होने चाहिए जिसे देख कर लोग आकर्षित हों. इस मौके पर मदरसा के बच्चों और नात खानो ने एक से बढ़कर एक नातिया कलाम पेश कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. मौके पर अंसार खान, अलाउद्दीन खान, मौलाना फहीम नूरी, हाफिज अबुल कलाम, हाफिज शम्स तबरेज, जाफर हवारी, सज्जू खान, मतीन खान,राजू खान, अशरफ हसन, मास्टर कलीमुद्दीन, जलालुद्दीन अंसारी, प्रावेज अहमद अंसारी, प्रवेज़ अहमद, खुर्शीद अंसारी, उस्मान हज्जाम, बब्बू अंसारी, शमीम राईन, युनुस अंसारी, सफदर हसन, अकीक अंसारी, अहमद अली अंसारी के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

ये भी पढ़ें:मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने बकरीद की नमाज अदा की, लोगों से शांतिपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में ईद उल अजहा मनाने की अपील

ये भी पढ़ें:हुसैनाबाद के ईदगाह समेत मस्जिदों में अता की गयी ईद उल-अजहा की नमाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details