हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

75वें गणतंत्र दिवस पर शिमला में भव्य परेड, राज्यपाल और सीएम ने प्रदेशवासियों को दी बधाई - republic day cm sukhu

Republic Day Grand parade In Shimla: 75वें गणतंत्र दिवस पर हिमाचल की राजधानी शिमला में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर भव्य परेड भी निकाली गई. इस मौके पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित कई लोग मौजदू रहे.

Etv Bharat
शिमला में भव्य परेड

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 26, 2024, 3:35 PM IST

Updated : Jan 26, 2024, 9:18 PM IST

गणतंत्र दिवस पर सीएम ने प्रदेशवासियों को दी बधाई

शिमला: भारत आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर शिमला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने की. इसके अलावा कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर समेत कई गणमान्य मौजूद रहे.

इस मौके पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा भारत का यह 75 वां गणतंत्र दिवस है. आज ही के दिन देश में संविधान को पूरी तरह से मान्यता मिली थी. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि इन 75 वर्षों में देश ने अभूतपूर्व प्रगति की है. उन्होंने कहा कि जैसा प्रधानमंत्री मोदी ने लक्ष्य रखा है कि 2028 तक भारत को तीन बड़ी अर्थव्यवस्था में शामिल करना है. भारत आज 5वी बड़ी अर्थव्यवस्था है, लेकिन जल्द ही 3 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होने की राह पर है.

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि जब भारत अपना गणतंत्र दिवस मना रहा है, तो बीते कल ही हिमाचल प्रदेश ने भी पूर्ण राज्यत्व दिवस मनाया. राज्यपाल शुक्ल ने कहा कि हिमाचल भी देश के अन्य राज्यों के साथ विकास के क्रम में आगे बढ़ रहा है. इस दौरान शिव प्रताप शुक्ल ने प्रदेश के युवाओं से नशे से दूर रहने और प्रदेश को नशे के मुक्त करने की भी अपील की.

इस अवसर पर रिज मैदान पर से ना और 22 अन्य टुकड़ियों ने भव्य परेड का आयोजन किया. इसके साथ विभिन्न झांकियां भी निकल गई, जिसमें हिमाचल की कला संस्कृति भी मुख्य आकर्षण रही. रिज पर सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक भी काफी संख्या में मौजूद रहे. बाहर से आए पर्यटकों ने हिमाचली संस्कृति का लुत्फ उठाया और यहां की संस्कृति की सराहना की.

वहीं इस मौके पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा 75 वर्ष पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने जिसकी परिकल्पना की थी, आज वह साकार हो रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी नीतियों के जरिए भारत के विकास की जो कल्पना की गई थी, आज धीरे-धीरे भारत विकास कर रहा है.

ये भी पढ़ें:भारतीय गणतंत्र की शान में बड़ी चमक बिखेर रहा छोटा पहाड़ी राज्य हिमाचल, परमवीरों की धरती में खिल रहे बाग-बागीचे

Last Updated : Jan 26, 2024, 9:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details