शिमला: भारत आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर शिमला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने की. इसके अलावा कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर समेत कई गणमान्य मौजूद रहे.
इस मौके पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा भारत का यह 75 वां गणतंत्र दिवस है. आज ही के दिन देश में संविधान को पूरी तरह से मान्यता मिली थी. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि इन 75 वर्षों में देश ने अभूतपूर्व प्रगति की है. उन्होंने कहा कि जैसा प्रधानमंत्री मोदी ने लक्ष्य रखा है कि 2028 तक भारत को तीन बड़ी अर्थव्यवस्था में शामिल करना है. भारत आज 5वी बड़ी अर्थव्यवस्था है, लेकिन जल्द ही 3 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होने की राह पर है.
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि जब भारत अपना गणतंत्र दिवस मना रहा है, तो बीते कल ही हिमाचल प्रदेश ने भी पूर्ण राज्यत्व दिवस मनाया. राज्यपाल शुक्ल ने कहा कि हिमाचल भी देश के अन्य राज्यों के साथ विकास के क्रम में आगे बढ़ रहा है. इस दौरान शिव प्रताप शुक्ल ने प्रदेश के युवाओं से नशे से दूर रहने और प्रदेश को नशे के मुक्त करने की भी अपील की.