अनाज मंडी आढ़ती ऐसोसिएशन ने बढ़ाई BJP की टेंशन (वीडियो- ईटीवी भारत) करनाल: विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा स्टेट अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन की राज्य कार्यकारिणी की बैठक आज प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुप्ता की अध्यक्षता में करनाल में हुई. बैठक का आयोजन जिला करनाल के अध्यक्ष एवं स्टेट चेयरमैन रजनीश चौधरी ने किया. इस बैठक में आढ़त के व्यापार के प्रति मौजूदा भाजपा सरकार के रुख पर चर्चा हुई. इस दौरान सभी पदाधिकारियो ने कहा कि 2016 से अभी तक भाजपा सरकार हरियाणा से मंडियो का नामों निशान मिटा कर आढ़तियों, मुनीमों और मजदूरों को नुकसान पहुंचा रही है.
बड़े उद्योगपतियों के हाथ में कृषि व्यापार दे रही सरकार
यह सरकार हरियाणा की आधुनिक अनाज मंडियो को समाप्त कर बड़े औद्योगिक घरानों के हाथ मे यह कृषि व्यापार दे कर किसानो को भी बंधुआ मजदूर बनाने जा रही है. हरियाणा के आढ़ती बार-बार अपनी मागों को लेकर सरकार से निवेदन करते रहे हैं लेकिन सरकार के कान पर आढ़तियों के प्रति जू नहीं रेंग रही है.
आढ़तियों की प्रमुख मांगें
- सभी फसलों की खरीद आढ़तीयों के द्वारा व पूरी आढ़त
- फसलों का भुगतान किसान की इच्छा अनुसार
- सीमांत किसानों की फसले
- FCI से पूरी आढ़त
- TDS, GST
- मार्केटिंग बोर्ड के नियमों में सुधार जैसे बूथों के लाइसेंस इत्यादि.
- सरकारी एजेंसियों द्वारा गेहूं मे शॉर्टज के नाम पर आढ़त में कटौती
आढ़ती एसोसिएशन करेगा कांग्रेस का समर्थन
प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने कहा कि आज की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि हरियाणा की मंडियों में सभी आढ़ती भाजपा सरकार का विरोध करेंगे. प्रदेश के सभी आढ़ती आने वाले विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस पार्टी का समर्थन करेंगे. भाजपा सरकार के मंत्री जेपी दलाल ने आढ़तीयों के बारे में अपशब्दों का इस्तेमाल किया है, इसलिए उन्होंने निर्णय लिया गया है कि जेपी दलाल जब भी मंडी में आयेंगे उसका खुला विरोध किया जाएगा.
बीजेपी ने किया आढ़तियों का शोषण
करनाल के अध्यक्ष एवं स्टेट चेयरमैन रजनीश चौधरी ने कहा कि पिछले 10 सालों में भारतीय जनता पार्टी के सरकार में कमीशन एजेंट का शोषण करने का काम किया गया है. उनकी कोई भी मांग पूरी नहीं की गई इसलिए उन्होंने आज करनाल में मीटिंग बुलाई थी, जिसमें उनके संगठन के कमीशन एजेंट पूरे हरियाणा से सभी जिलों के प्रधान यहां पर पहुंचे. मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा का विरोध किया जाएगा और कांग्रेस पार्टी को समर्थन दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- मार्केट फीस बढ़ाने के विरोध में आढ़तियों की चेतावनी, हरियाणा में अनिश्चितकालीन हो सकती है सब्जी मंडी की हड़ताल
ये भी पढ़ें- हरियाणा की मंडियों में आढ़तियों की हड़ताल शुरू, जानिए गेहूं खरीद होगी या नहीं?
ये भी पढ़ें- अंबाला अनाज मंडी में फसल उठान की धीमी प्रक्रिया से आढ़ती परेशान, किसानों को नहीं मिल रही पेमेंट