शिमला:हिमाचल में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले मेधावी छात्रों को विदेश यात्रा का मौका मिलेगा. शुक्रवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने आधिकारिक आवास ओक ओवर से 50 बच्चों के पहले ग्रुप को दो देशों की यात्रा के लिए रवाना किया. समग्र शिक्षा के तहत इस शैक्षणिक यात्रा में बच्चे कंबोडिया और सिंगापुर का भ्रमण करेंगे. इस यात्रा में प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के साथ अधिकारी और कुछ शिक्षक भी बच्चों के साथ जाएंगे.
विदेश यात्रा से बच्चों को मिलेगा एक्सपोजर
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा "हिमाचल प्रदेश सरकार ने ऐतिहासिक पहल की है. 50 छात्रों को विदेश यात्रा पर भेजा जा रहा है. विदेश यात्रा से छात्रों को एक्सपोजर मिलेगा. इस विदेश यात्रा में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर बच्चों के साथ अभिभावक के तौर पर जा रहे हैं. ग्रामीण स्कूलों में मेरिट हासिल करने वाले बच्चों को इसमें शामिल किया गया है."आने वाले समय में छात्रों को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा.
प्रदेश में बनाए जा रहे बोर्डिंग स्कूल
मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में व्यवस्था परिवर्तन कर रही है. अच्छे राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल बनाए जा रहे हैं. शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया जा रहा है. जल्द ही प्रदेश के सरकारी स्कूलों में परिवर्तन लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में एकल डायरेक्टरेट विकसित किया जाएगा जिसमें नर्सरी से लेकर सेकेंडरी तक के बच्चों के लिए 700 से 1000 बच्चों की क्षमता वाली अकोमोडेशन विकसित की जाएगी.