हमीरपुर:पूर्व सैनिक निदेशालय रोजगार सेल हमीरपुर ने विभिन्न विभागों में भरे जाने वाले पदों की अधिसूचना जारी कर दी है. विभिन्न विभागों में सरकारी पदों को भरने के लिए 17 जनवरी 2025 से लेकर 21 फरवरी 2025 तक पूर्व सैनिक व उनके आश्रितों को सरकारी नौकरी के अवसर प्रदान करने के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा.
साक्षात्कार में पूर्व सैनिकों के दस्तावेजों का मूल्यांकन करने के बाद पैनल तैयार किया जाएगा जिसके बाद पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों को सरकारी विभागों में नियुक्त किया जाएगा. पूर्व सैनिक रोजगार सेल हमीरपुर के रोजगार अधिकारी रविन्द्र ठाकुर ने इसकी जानकारी दी है.
1550 पदों पर होगी भर्ती
प्रदेशभर के विभिन्न सरकारी विभागों में 1550 पद भरे जाने हैं. सभी जिलों के पूर्व सैनिकों, विकलांग पूर्व सैनिकों, युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की विधवाओं और उनके आश्रित तय तिथि के अनुसार इन साक्षात्कारों में भाग ले सकते हैं.