हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, इतने पदों पर निकली भर्ती - JOB FOR EX SERVICEMEN

आर्मी से रिटायर पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों के लिए सरकारी विभागों में बंपर भर्ती निकली है. यहां जानें डिटेल...

पूर्व सैनिकों के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर
पूर्व सैनिकों के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर (कॉन्सेप्ट)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 5, 2025, 9:38 PM IST

हमीरपुर:पूर्व सैनिक निदेशालय रोजगार सेल हमीरपुर ने विभिन्न विभागों में भरे जाने वाले पदों की अधिसूचना जारी कर दी है. विभिन्न विभागों में सरकारी पदों को भरने के लिए 17 जनवरी 2025 से लेकर 21 फरवरी 2025 तक पूर्व सैनिक व उनके आश्रितों को सरकारी नौकरी के अवसर प्रदान करने के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा.

साक्षात्कार में पूर्व सैनिकों के दस्तावेजों का मूल्यांकन करने के बाद पैनल तैयार किया जाएगा जिसके बाद पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों को सरकारी विभागों में नियुक्त किया जाएगा. पूर्व सैनिक रोजगार सेल हमीरपुर के रोजगार अधिकारी रविन्द्र ठाकुर ने इसकी जानकारी दी है.

रविन्द्र ठाकुर, पूर्व सैनिक रोजगार सेल हमीरपुर के रोजगार अधिकारी (ETV Bharat)

1550 पदों पर होगी भर्ती

प्रदेशभर के विभिन्न सरकारी विभागों में 1550 पद भरे जाने हैं. सभी जिलों के पूर्व सैनिकों, विकलांग पूर्व सैनिकों, युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की विधवाओं और उनके आश्रित तय तिथि के अनुसार इन साक्षात्कारों में भाग ले सकते हैं.

विभिन्न विभागों के इन पदों पर होगी भर्ती

शास्त्री, एलटी, फिसरी फिल़्ड एसिसटेंट, स्टाफ नर्स, TGT नॉन मेडिकल, पंचकर्म, जेई सिवील, माइनिंग इंस्पेक्टर जेई इलेक्ट्रिकल, PGT और अन्य पदों पर भर्ती होगी. पूर्व सैनिकों के खाली पड़े पदों में योग्यता के आधार पर ये भर्ती होगी. रोजगार कक्ष में दस्तावेजों के मूल्यांकन के बाद चयनित पूर्व सैनिकों का पैनल तैयार किया जाएगा जिसके बाद पूर्व सैनिकों को विभिन्न विभागों में खाली पदों पर नियुक्त किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में घर बनाने को मिलेगी 3 बिस्वा जमीन, 3 लाख रुपये अलग से मिलेगी वित्तीय सहायता, ये होंगे पात्र

ये भी पढ़ें:अफगानिस्तान से आया 'काबुली वाला' नौजवान, साथ लाया सेहत का सामान

ABOUT THE AUTHOR

...view details