डूंगरपुर :भाजपा के अब कांग्रेस के नेताओं का फोकस भी चौरासी विधानसभा सीट पर है. राज्य में चौरासी समेत छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में अब इन सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए भाजपा और कांग्रेस नेता मैदान में कूद पड़े हैं. वहीं, कभी कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले चैरासी विधानसभा क्षेत्र में अब भारत आदिवासी पार्टी का कब्जा है. इधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आगामी 3 सितंबर को डूंगरपुर आ रहे हैं. यहां वो चौरासी विधानसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं संग अहम बैठक करेंगे. साथ ही क्षेत्र में पार्टी की जमीनी स्थिति का कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे. डोटासरा अपने इस दौरे के दौरान दो धार्मिक स्थलों पर दर्शन व पूजन के लिए भी जाएंगे.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आगामी 3 सितंबर को डूंगरपुर के चौरासी विधानसभा क्षेत्र में आ रहे हैं. यहां उपचुनाव की तैयारियों को लेकर वो पार्टी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.