जयपुर.संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती आज देशभर में मनाई जा रही है. कांग्रेस ने आज बाबा साहब को याद किया. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आज सुबह हाईकोर्ट के पास स्थित अंबेडकर सर्किल पहुंचे. जहां बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, 'आज देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती बाबा साहब के दिए संविधान को बचाने की है. इसकी हम बार-बार कह रहे हैं देश बचाने के लिए न्याय की लड़ाई में साथ दीजिए.'
जालोर रवाना हुए रंधावा-डोटासरा :जयपुर में बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद सुखजिंदर सिंह रंधावा और गोविंद सिंह डोटासरा जालोर के भीनमाल के लिए रवाना हो गए. भीनमाल में कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत के समर्थन में पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. प्रियंका गांधी की 15 अप्रैल को अलवर और बांदीकुई में भी चुनावी सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है.