फिरोजाबाद :जिले में दिव्यांगजनों के लिए एक राहत भरी खबर है. भारत सरकार की एडिप योजना से दिव्यांगजनों का दर्द कम करने की कोशिश की जा रही है. सरकार दिव्यांगजनों को उपकरण मुहैया कराएगी. इसके लिए ब्लॉक स्तर पर कैंप आयोजित किए जाएंगे. फिरोजाबाद जिले में यह कैंप कब और किस विकास खंड पर लगेंगे, इसके लिए तारीखें भी घोषित कर दी गईं हैं.
जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि जनपद फिरोजाबाद में भारत सरकार की एडिप योजनांतर्गत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण मुहैय्या कराने के मकसद से भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को द्वारा परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. शिविरों के जरिये दिव्यांगजनों व्यस्क और बच्चों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, ट्राइ साइकिल, फोल्डिंग व्हीलचेयर, एल्वो बैसाखी, छड़ी, बेल केन, बेलस्लेट, ब्रेल किट, रोलेटर, कान की मशीन, सीपी चेयर, एडीएल किट, सेलफोन, सुगम्य केन, स्मार्ट फोन, टीएलएम किट के वितरण के लिए चिन्हित किया जाएगा.