गोरखपुर :गोरखपुर महोत्सव (10 जनवरी) में वाइल्डलाइफ और पर्यावरण के क्षेत्र की विशेष जानकारी का भी अवसर मिलेगा. इस दौरान जाने-माने पर्यावरणविद् और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर माइक हरगोविंद पांडेय की फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जाएगा. फिल्मोत्सव का उद्घाटन भाजपा सांसद रवि किशन करेंगे. आयोजन 10 से 12 जनवरी तक चलेगा. इसमें जैक्सन वाइल्ड 2024 लिगेसी अवार्ड से सम्मानित वाइल्डलाइफ फिल्म निर्माता-निर्देशक माइक हरिगोविंद पाण्डेय की फिल्मों का प्रदर्शन होगा.
शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान के निदेशक विकास यादव और हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षक डॉ. अनिता अग्रवाल ने बताया कि वन प्रभाग, शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान और हेरिटेज फाउंडेशन के बैनर तले, तीन दिवसीय वाइल्ड लाइफ, एनवायरमेंट एवं इको टूरिज्म आधारित फिल्मोत्सव का प्रदर्शन योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में होगा. फिल्मोत्सव में शहर के कई स्कूल के छात्र शामिल होंगे. इसमें हर आयु वर्ग के लिए प्रवेश निशुल्क है.
हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षका डॉ. अनिता अग्रवाल ने कहा कि हमारी कोशिश बच्चों और युवाओं में वन, पर्यावरण एवं वाइल्डलाइफ संरक्षण के प्रति संवेदी बनाना है. फिल्मों में कला और विज्ञान का संगम होता है, जो दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ शिक्षित और प्रेरित भी करता है. फिल्म प्रदर्शन के दौरान क्विज प्रतियोगिता के प्रतिभागी छात्रों को सम्मानित भी किया जाएगा. इस दौरान हेरिटेज एवियंस के संयोजक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर आर्किटेक्ट अनुपम अग्रवाल के चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.