उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में आग में झुलसे पति-पत्नी और बड़े भाई की मौत, हत्यारोपी भाई फरार - GORAKHPUR BROTHER BECAME MURDERER

चिलुआताल क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व हुई थी वारदात. परिवार में भाइयों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था.

ETV Bharat
आरोपित बेचन निषाद ने भाइयों के कमरे में थिनर डालकर आग लगा दिया था (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 23, 2024, 12:12 PM IST

गोरखपुर : जिले के चिलुआतल थाना क्षेत्र के दहला गांव में संपत्ति के लालच में बड़े भाई द्वारा घर में लगाई आग में झुलसे परिवार के तीन सदस्यों की इलाज के दौरान करीब एक सप्ताह बाद मौत हो गई है. इसमें नव विवाहित माला ने दम तोड़ दिया. वहीं उसके पति अरविंद और बड़े भाई बृजेश निषाद की भी मौत रविवार की देर शाम BRD मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान हो गई. सभी शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए उसके बाद उनका अंतिम संस्कार हुआ.


इन मौतों का जिम्मेदार मृतकों के परिवार का सगा भाई ही है जो घर में आग लगाने के बाद से फरार है. वह घर का बड़ा भाई है और उसका नाम बेचन निषाद है. अभी उसकी तलाश में चिलुआताल पुलिस छापेमारी कर रही है उसका लोकेशन नेपाल में बताई जा रही है. आरोपित बेचन निषाद ने 14 दिसंबर की रात में भाइयों के कमरे में थिनर डालकर आग लगा दी थी. इसके कारण बृजेश उसकी पत्नी मधु, तीन वर्षीय बेटी रिद्धिमा, अरविंद और उसकी पत्नी माला गंभीर रूप से झुलस गए थे. सभी को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था लेकिन माला और उसके पति अरविंद, बड़े भाई बृजेश की हालत लगातार बिगड़ती चली गई. माला का मायका झंगहा थाना क्षेत्र के बहोबर गांव में है.


उसकी शादी अभी 4 दिसंबर को अरविंद से हुई थी. इस मामले में पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि माला के भाई की तहरीर पर बेचन और उसकी पत्नी, सहयोगी पर हत्या की कोशिश करने का मुकदमा दर्ज है. तीनों लोगों की मौत के बाद अब मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ा दी जाएगी और आरोपी की तलाश जारी है.


आरोपित बेचन ने इस घटना को अंजाम इसलिए दिया था क्योंकि परिवार में भाइयों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. वहीं 4 दिसंबर को अरविंद की शादी में बेचन को बुलाया नहीं गया था. वह दिल्ली में रहकर कोई प्राइवेट काम करता था. बताया जा रहा है कि वह इससे नाराज भी था. यही वजह है कि जब वह घर लौटकर आया तो 14 दिसंबर की रात में उसने परिवार के लोग जब घर में सो रहे थे तो, घर को आग के हवाले करते हुए फरार हो गया. फिलहाल अब इस मौत के बाद बेचन की मुश्किलें बढ़ गई हैं अब वह हत्या का भी आरोपी हो गया है.


यह भी पढ़ें :बड़े भाई ने 2 छोटे भाइयों को परिवार समेत कमरे में बंदकर लगाई आग, 6 लोग झुलसे, शादी में न बुलाने पर भड़का

ABOUT THE AUTHOR

...view details