दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बीजेपी के दावे पर बोले AAP नेता गोपाल राय, उनका नारा 400 पार, जनता का नारा बीजेपी की हार - lok sabha elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

Lok Sabha Elections 2024: उत्तर पश्चिम दिल्ली में शनिवार को रैली के दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पीएम बेरोजगारी, महंगाई और किसानों को लेकर बात ही नहीं करते.

गोपाल राय, मंत्री, दिल्ली सरकार
गोपाल राय, मंत्री, दिल्ली सरकार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 19, 2024, 10:43 AM IST

गोपाल राय, मंत्री, दिल्ली सरकार (ETV Bhatat)

नई दिल्ली:राजधानी में छठे चरण के तहत होने वाले लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे वैसे नेताओं के बयानबाजी भी तेज होची जा रही है. इसी कड़ी में उत्तर पश्चिम दिल्ली से प्रत्याशी डॉ. उदित राज के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

उन्होंने कहा कि इस बार देश के संविधान और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है. संविधान को बचाने के लिए 25 मई के दिन मतदान के माध्यम से जवाब देना होगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से एक चुने हुए मुख्यमंत्री को बिना किसी सबूत के चुनाव के बीच में जेल में डाला गया, इस तानाशाही के खिलाफ पूरी दिल्ली जवाब देने के लिए तैयार हो रही है.

यह भी पढ़ें-पीएम की रैली के बाद कन्हैया का मनोज तिवारी को चैलेंज- कहा, उत्तर-पूर्वी दिल्ली में काम को लेकर कर लें डिबेट

वहीं उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, पीएम तो पिछले दो सालों से रैलियां कर रहे हैं. जनता ये चाह रही थी कि वे कम से कम चुनाव में तो ठोस बातें करेंगे, लेकिन न वे बेरोजगारी पर बोलते है, न महंगाई पर और किसानों पर. उनका नारा है 400 पार, वहीं जनता का नारा है भाजपा की हार. गौरतरलब है कि दिल्ली में 25 मई को लोकसभा चुनाव के तहत मतदान होना है. इसी को लेकर दिल्ली में सभी पार्टियों के नेता अब ताबड़तोड़ रैली व जनसभाएं कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-वेस्ट दिल्ली की जनसभा में केजरीवाल का पीएम मोदी पर हमला, कहा- अब राघव, आतिशी और सौरभ भारद्वाज को भेजेंगे जेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details