सहारनपुर : जिले में अनोखी घटना सामने आई है. कार सवार युवक गुगल मैप से गुमराह हो गया, उसके बाद बदमाशों ने मदद करने के बहाने कार लूट ली. गूगल मैप की मदद लेना युवक को भारी पड़ गया. दरअसल, कार गेहूं के खेत में फंस गई. कार सवार ने मदद मांगी तो बदमाश कार और मोबाइल लूट कर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.
मेरठ के शास्त्री नगर निवासी नूर मोहम्मद का बेटा फिरोज अपने दोस्त नौशाद के साथ कार से रविवार शाम मुजफ्फरनगर निकला था. फिरोज ने बताया कि उसके परिचित लियाकत ने उसे गूगल मैप से लोकेशन भेजी थी. इसी के जरिए वह सहारनपुर रोड पर रोहाना टोल के पास पहुंच गया. वह लोकेशन के अनुसार ही आगे बढ़ता रहा. मैप को देखते हुए खेतों से होकर जाने वाले रास्ते पर चला गया. खेतों के बीच का रास्ता पूरी तरह सुनसान था. पीड़ित के मुताबिक उसकी कार खेतों पर जाने वाले रास्ते में फंस गई. रास्ते के दोनों ओर गेहूं की फसल थी. कार फंसने पर फिरोज ने राहगीरों से मदद मांगी तो कुछ देर बाद बाइक पर दो अज्ञात व्यक्ति पहुंचे. उन्होंने मदद का आश्वासन दिया. इस दौरान बाइक सवारों ने तीसरे व्यक्ति को बुलाने को कहा. कुछ देर बाद तीनों व्यक्ति आए और फिरोज और उसके दोस्त से कार को धक्का लगवाया.