सैपऊ में दो दुकानों में चोरी (VIDEO : ETV BHARAT) धौलपुर. सैपऊ कस्बे के पुलिस थाने के बगल में बीती रात अज्ञात चोरों ने दो परचून की दुकानों को निशाना बनाते हुए करीब 50 हजार रुपए की नकदी के साथ लाखों के माल पर हाथ साफ किया है. इस वारदात से व्यापारियों में आक्रोश देखा जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है.
दुकानदार रामू पहाड़िया ने बताया कि बीती रात उसकी और पड़ोसी की परचून की दुकान को आज्ञात चोरों ने निशाना बनाया है. दोनों दुकानों के शटर तोड़कर चोर दुकान के अंदर घुसे हैं. रामू की दुकान से करीब 25 हजार की नगदी के साथ 2 लाख के माल पर चोरों ने सेंध लगाई है. दुकान के अंदर से महंगे आइटमों को चोरों ने चुराया है. पड़ोसी सुनील कुमार की दुकान के अंदर से करीब 25 हजार की नगदी के साथ डेढ़ लाख के माल पर हाथ साफ किया है. शुक्रवार सुबह जगार होने पर घटना की जानकारी मिली थी. मौके पर मार्केट के लोगों की भीड़ जमा हो गई थी.
धौलपुर जिले में चोरों का आतंक (VIDEO : ETV BHARAT) इसे भी पढ़ें :बड़े आराम से घर में खड़ी दो बाइक चोरी कर ले गए बदमाश, देखिए वीडियो - Bike Theft
घटना की सूचना पाकर हेड कांस्टेबल श्यामबाबू मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने दोनों दुकानों का मौका मुआयना किया. दोनों दुकानदारों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट दी है. हेड कांस्टेबल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उधर, घटना से दुकानदारों में आक्रोश देखा जा रहा है. पुलिस थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है, जिससे पुलिस की कार्यशैली और रात्रि गस्त व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.
डीडवाना में जाली तोड़ घर में घुसे चोर : डीडवाना के जसवंतगढ़ कस्बे में बीती रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोर मुख्य दरवाजे की जाली तोड़कर घर में घुसे थे. चोरी के समय परिवार के सदस्य घर में सो रहे थे. चोरी ईदगाह मस्जिद के पास स्थित पत्रकार उस्मान गनी खिलजी के मकान में रह रहे किराएदार के कमरे में हुई है. किरायेदार नरेंद्र शर्मा ने बताया कि लगभग तीन लाख कीमत के गहने और नकदी पर चोरों ने हाथ साफ किया है.
धौलपुर में 2 मिठाई की दुकानों में चोरी : धौलपुर में कोतवाली थाना क्षेत्र के गुलाब बाग चौराहे के पास दो मिष्ठान की दुकानों को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया है. दोनों दुकान से करीब 40 हजार की नगदी के साथ महंगी कीमत की मिठाइयों को पार किया है. घटना से दुकानदारों में आक्रोश देखा जा रहा है. लोहे की छड़ों से शटर को तोड़कर दोनों दुकान से करीब 40 हजार की नगदी के साथ काजू, पिस्ता, बदाम अंजीर समेत तमाम ड्राई फूड की मिठाइयों को पार किया है. सुबह दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे तो शटर के ताले टूटे हुए देख होश उड़ गए.