नई दिल्ली:देशभर में ट्रेनों के लगातार पटरी से उतरने के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला दिल्ली के पटेल नगर यार्ड से सामने आया है, जहां यार्ड के पास मालगाड़ी के दो खाली डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि, इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. यह हादसा क्यों हुआ इसकी रेलवे की तरफ से जांच की जा रही है.
दरअसल, दिल्ली के पटेल नगर में रेलवे का यार्ड है. सुबह यार्ड में जा रही एक मालगाड़ी के दो कोच पटरी से उतर गए. दोनों कोच खाली थे. एक कोच डिरेल होने के बाद दूसरी पटरी पर जा पहुंचा. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. जिस रेल लाइन पर यह हादसा हुआ वह रेलवे की मेन लाइन नहीं थी, जिसकी वजह अन्य ट्रेनों का संचालन प्रभावित नहीं हुआ.
घंटों की मेहनत के बाद डिरेल हुए कोच को वहां से हटाया गया. यह हादसा कैसे हुआ अभी तक इसकी जानकारी नहीं लग पाई है. रेलवे की ओर से कहा गया है कि मामले में जांच की जा रही है. जांच के बाद ही हादसे का कारण पता चल पाएगा.
आए दिन हो रहे रेल हादसे:हर माह कहीं ना कहीं रेल हादसे हो रहे हैं. रेलवे यातायात का एक प्रमुख साधन है. रोजाना लाखों यात्री ट्रेनों में सफर करते हैं. ऐसे में ट्रेन हादसे उन लाखों लोगों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहे हैं. शनिवार तड़के कानपुर में ट्रेन पटरी से उतर गई थी. इससे पहले अमरोहा और उससे पहले कई जगहों पर इस तरीके से ट्रेन हादसे हो चुके हैं, जिसमें यात्रियों की जान तक जा चुकी है. रेल हादसों को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर भी है.
ये भी पढ़ें: