रायपुर: महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ी खबर आ रही है. इस बार सीएम विष्णुदेव साय प्रदेश की माताओं और बहनों को तीजा की खुशियां देने जा रहे हैं. तीजा पर्व पर महतारी वंदन योजना की अगली किस्त आ रही है. तीजा पर माताओं बहनों को यह सौगात देने की पूरी तैयारी सरकार ने कर ली है. सीएम प्रदेश के करीब 70 लाख माताओं और बहनों को यह राशि जारी करेंगे.
तीजा पर्व पर माताओं बहनों को बड़ा उपहार: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने तीजा पर्व पर माताओं और बहनों के लिए उनकी मुश्किल को आसान करने का काम किया है. दो सितंबर को सीएम निवास में आयोजित होने वाले तीजा पोरा महतारी वंदन तिहार के मौके पर सीएम यह सौगात देंगे. सीएम महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की समस्त हितग्राही महिलाओं को इस योजना की अगली किश्त जारी करेंगे
मुख्यमंत्री कार्यालय से किया गया पोस्ट: छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से पोस्ट कर महतारी वंदन योजना के नए किस्त देने को लेकर पुष्टि की गई है. सीएमओ छत्तीसगढ़ से किए गए पोस्ट में सीएम विष्णुदेव साय ने लिखा है कि, "माता-बहनों को फिर से खुशियों का नोटिफिकेशन मिलेगा. आगामी 02 सितम्बर को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित होने वाले तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार के मौके पर 70 लाख से ज्यादा महतारी बहनों को उपहार स्वरूप महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त जारी करूंगा. यह राशि हमारी माता-बहनों के तीजा त्यौहार की खुशी को दोगुना करेगी. प्रदेश की मातृशक्ति बहुत ही खुशहाली के साथ त्यौहार मनाएंगी. आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं"