छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आ गई महतारी वंदन योजना की बड़ी खुशखबरी, 2 सितंबर को खाते में आएंगे किस्त के रुपये, सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर दी जानकारी - Mahtari Vandan Yojana installment - MAHTARI VANDAN YOJANA INSTALLMENT

GOOD NEWS ON MAHTARI VANDAN YOJANA महतारी वंदन योजना को लेकर विष्णुदेव साय सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. तीजा पोरा पर्व से पहले इस बार महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की राशि ट्रांसफर होगी. इस बात का ऐलान छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से किया गया है. सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर सीएमओ छत्तीसगढ़ की तरफ से सीएम विष्णुदेव साय की ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है.

MAHTARI VANDAN YOJANA INSTALLMENT
महतारी वंदन योजना पर बड़ी खुशखबरी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 30, 2024, 11:45 PM IST

Updated : Aug 31, 2024, 3:17 PM IST

रायपुर: महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ी खबर आ रही है. इस बार सीएम विष्णुदेव साय प्रदेश की माताओं और बहनों को तीजा की खुशियां देने जा रहे हैं. तीजा पर्व पर महतारी वंदन योजना की अगली किस्त आ रही है. तीजा पर माताओं बहनों को यह सौगात देने की पूरी तैयारी सरकार ने कर ली है. सीएम प्रदेश के करीब 70 लाख माताओं और बहनों को यह राशि जारी करेंगे.

तीजा पर्व पर माताओं बहनों को बड़ा उपहार: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने तीजा पर्व पर माताओं और बहनों के लिए उनकी मुश्किल को आसान करने का काम किया है. दो सितंबर को सीएम निवास में आयोजित होने वाले तीजा पोरा महतारी वंदन तिहार के मौके पर सीएम यह सौगात देंगे. सीएम महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की समस्त हितग्राही महिलाओं को इस योजना की अगली किश्त जारी करेंगे

मुख्यमंत्री कार्यालय से किया गया पोस्ट: छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से पोस्ट कर महतारी वंदन योजना के नए किस्त देने को लेकर पुष्टि की गई है. सीएमओ छत्तीसगढ़ से किए गए पोस्ट में सीएम विष्णुदेव साय ने लिखा है कि, "माता-बहनों को फिर से खुशियों का नोटिफिकेशन मिलेगा. आगामी 02 सितम्बर को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित होने वाले तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार के मौके पर 70 लाख से ज्यादा महतारी बहनों को उपहार स्वरूप महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त जारी करूंगा. यह राशि हमारी माता-बहनों के तीजा त्यौहार की खुशी को दोगुना करेगी. प्रदेश की मातृशक्ति बहुत ही खुशहाली के साथ त्यौहार मनाएंगी. आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं"

महतारी वंदन योजना की सातवीं किस्त होगी जारी: सीएम दो सितंबर को महतारी वंदन योजना की सातवीं किस्त जारी करेंगे. इसके तहत छत्तीसगढ़ की 70 लाख माताओं बहनों को यह उपहार मिलेगा. महतारी वंदन योजना के तहत राशि सीधे योजान की हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर होगा. सीएम विष्णुदेव साय खुद यह पैसा उनके अकाउंट में ट्रांसफर करेंगे. सभी माताओं बहनों के खाते में एक एक हजार रुपये ट्रांसफर होंगे.

डिप्टी सीएम अरुण साव ने दी माताओं बहनों को बधाई:डिप्टी सीएम अरुण साव ने माताओं बहनों को तीजा का उपहार दिए जाने को लेकर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि"तीजा के तिहार म महतारी वंदन के उपहार' छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा तीज पर्व के उपहार स्वरुप छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों को महतारी वंदन योजना की 7 वीं किश्त होगी जारी. मोदी जी की गारंटी के तहत 2 सितम्बर 2024 महतारी वंदन योजना की राशि हितग्राहियों के खातों में की जाएगी हस्तांतरित"

इससे पहले अविवाहित दिव्यांग महिलाओं ने भी उन्हें महतारी वंदन योजना में शामिल करने की मांग की थी. उनका कहना था कि दिव्यांग होने की वजह से उनकी शादी नहीं हो पा रही है. ऐसे में उन्हें भी इस योजना में शामिल करने की ओर सरकार को सोचना चाहिए.

छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना को लेकर नई खबर, दिव्यांग अविवाहित महिलाओं की मांग, हमें भी स्कीम के तहत मिले लाभ

महतारी वंदन योजना किसी भी हालत में नहीं होगी बंद, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का बड़ा बयान

''महतारी वंदन योजना की राशि से राखी त्योहार रहेगा शानदार'', छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने सीएम को कहा थैंक्यू

Last Updated : Aug 31, 2024, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details