बलौदाबाजार: बलौदाबाजार में शराब दुकानों की वजह से बेटियों की पढ़ाई बाधित हो रही है. कटगी ग्राम पंचायत में कई बेटियां शराब की दुकान से परेशान हैं. उनका कहना है कि स्कूल जाने के रास्ते में शराब का दुकान है जिससे उन्हें स्कूल आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कई लड़कियां इस वजह से इस स्कूल में पढ़न ानहीं चाहती हैं. यही वजह है कि छात्राओं ने स्कूल के रास्ते में शराब दुकान को हटाने की मांग की है. उन्होंने कलेक्टर को इस बात को लेकर लिखित आवेदन दिया है.
शराब दुकान नहीं हटाया गया तो पढ़ाई करनी पड़ेगी बंद: आवेदन देने वाली छात्राओं ने कहा कि अगर शराब दुकान को नहीं हटाया गया तो वो स्कूल आना जाना बंद कर देंगी. कलेक्टर को आवेदन देने वाली छात्राओं का कहना है कि अगर स्कूल के रास्ते से शराब की दुकान को नहीं हटाया गया तो लड़कियों की पढ़ाई बंद होने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार होगा.
"हम ग्राम कटगी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं हैं. पढ़ाई करने के लिए प्रतिदिन स्कूल जाते हैं. स्कूल के रास्ते में ही सरकारी शराब दुकान है. यहां शराबियों की भीड लगी रहती है. वे छींटाकशी करते हैं. स्कूल जाने का दूसरा रास्ता न होने की वजह से हम इसी रास्ते का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर हैं. इसलिए हमारी गुजारिश है कि हमारे स्कूल के रास्ते से शराब के दुकान को हटा दिया जाए": नेहा कैवर्त्य, छात्रा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटगी