फिरोजाबाद :जिले में एक प्रेमी की युवती के घरवालों ने जमकर पिटाई कर डाली. दरअसल, दोनों एक होटल में जन्मदिन मनाने के बहाने गए थे, तभी किसी ने युवती के घर वालों को जानकारी दे दी. दोनों को एक साथ देखकर युवती के घरवाले आपा खो बैठे और युवक की पिटाई कर डाली. मारपीट का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हंगामा और मारपीट की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई. पुलिस ने हिरासत में लिए गए युवक समेत कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मामला टूंडला थाना क्षेत्र का है. यहां हाईवे किनारे गांव मोहम्मदाबाद के पास एक होटल में प्रेमी युगल पहुंचे थे. इसी दौरान किसी ने प्रेमिका के परिजनों को सूचित कर दिया. परिजन होटल पर पहुंचे तो दोनों को एक साथ देखकर उनका पारा हाई हो गया. उन्होंने दोनों के साथ मारपीट की. इसी दौरान किसी ने पुलिस को घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा करने वालों को थाने ले आई. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने वायरल कर दिया.