चित्तौड़गढ़. जिले के कपासन में गुरुवार को ज्वेलरी शॉप से चोरी का मामला सामने आया. दुकान में ग्राहक बनकर आई एक युवती ने अपने साथी के साथ सोनर को बातों में उलझा दिया. उसके बाद करीब 13 लाख का आभूषण ले उड़ी. वाकया के दौरान बुजुर्ग सोनार के दोनों बेटे किसी काम से बाहर गए हुए थे, लेकिन जब लौटे तो सोने के इयरिंग से भरा डिब्बा गायब देख उनके होश उड़ गए. वहीं, सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर ग्राहक बनकर आई युवती द्वारा जेवर उड़ाए जाने की करतूत सामने आई. पुलिस ने फुटेज के आधार पर दोनों शातिरों की तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल, नगर के व्यस्ततम पांच बत्ती चौराहा स्थिति शीतल ज्वेलर्स पर गुरुवार को दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. घटना के दौरान संचालक नंदलाल सिरोया दुकान पर अकेले बैठे थे. उनके दोनों बेटे अपने रिसोर्ट पर गए थे. इसका शातिरों ने फायदा उठाया और जींस टी शर्ट पहकर आई एक अधेड़ उम्र की युवती और एक अन्य शख्स दुकान में आ घुसे.
इसे भी पढ़ें -राजाखेड़ा में बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार, चार बाइक भी जब्त - Bike Thief Gang Busted In Dholpur
वहीं, युवती के साथी ने सिर पर पगड़ीनुमा कपड़ा बांध रखा था. दोनों ग्राहक बन कर बस स्टैंड की तरह से आए. युवती ने बुजुर्ग सिरोया से चांदी की अंगूठियां दिखाने को कहा. इस बीच महिला का साथी पानी पीने के लिए खड़ा हुआ और एक अंगूठी का पैसा चुकाकर बैठ गया. इस बीच युवती ने सोने के इयरिंग देखे और एक जोड़ी पसंद किए. जब दुकानदार शोकेस में वापस सामान रख रहा था, उसी दौरान युवती के साथ आए व्यक्ति ने उसे बातों में उलझाया और युवती ने मौका देख शोकेस में रखे डिब्बे को उड़ा दिया और फिर उसे कपड़ों में छुपा लिया. बताया गया कि डिब्बे में 191 ग्राम सोने के इयरिंग रखे हुए थे. हालांकि, चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद युवती और उसका साथी वहां से फरार हो निकले.
इसे भी पढ़ें -चोरी एवं गुम हुए 60 मोबाइल बरामद, मालिकों को किया सुपुर्द, एसपी ने साइबर टीम की थपथपाई पीठ - 60 Mobiles Recovered In Dholpur
कपासन थाने के सब इंस्पेक्टर लादूलाल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों शातिरों की तलाश की जा रही है. फिलहाल तक उनका सुराग नहीं लगा है. वहीं, अन्य थानों को भी फुटेज के साथ ही घटना की सूचना दे दी गई है. सब इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों दुकान पर करीब 8 मिनट तक रुके थे. जब ज्वेलर्स के दोनो बेटे महेंद्र और मुकेश दुकान पर आए और शोकेस की ओर देखा तो इयरिंग का डिब्बा गायब था. इसके बाद दुकान के सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर पूरी वारदात का पता चला. इसके बाद मुकेश ने थाने में घटना की रिपोर्ट दी, जिसमें बताया गया कि दुकान से करीब 13 लाख के सोने के जेवर चोरी हुए हैं.